छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

NIA नक्सलियों की सहायता करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया - NIA files chargesheet

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नक्सली संगठन को सामान और खाने पीने की सुविधा मुहैया कराने वाले पांच लोगों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल है उनपर आरोप है कि वो नक्सलियों के मददगार हैं.

NIA files chargesheet
5 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 10:39 PM IST

रायपुर: NIA ने नक्सलियों को मदद पहुंचाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. गुरवार को कोर्ट में एनआईए ने ये आरोप पत्र दाखिल किया. दाखिल किए गये आरोप पत्र में कहा गया है कि पांचों लोग प्रतिबंधित नक्सली संगठन को खाने पीने का सामान सहित अन्य सहायता दिया करते थे. जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में विकेश उर्फ ​​विक्की गोयल, बलराम तामो, सुमित दीक्षित उर्फ ​​छोटू, राजेशम पोगुला और मल्लेश का नाम चार्जशीट में शामिल है.

नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ NIA की चार्जशीट दाखिल:सभी पांचों आरोपियों पर आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. एनआईए ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं वो सभी छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों के रहने वाले हैं. दंतेवाड़ा जिले की गीदम पुलिस ने माओवादियों के मददगारों से 1,06,335 रुपये नकद और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था. जांच के बाद जून 2023 में पुलिस ने मामला दर्ज किया. बाद में एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया.

नक्सलियों के साथियों पर शिकंजा: जांच में ये पाया गया कि आरोपी नक्सली संगठन को सामान पहुंचाने और उसे मदद देने में शामिल रहे हैं. एनआईए की जांच के मुताबिक मल्लेश सीपीआई (माओवादी) के डिवीजनल कमेटी मेंबर (डीवीसीएम) की प्लाटून नंबर 16 का सक्रिय सदस्य और सैन्य कमांडर इन चीफ है. इससे पहले शनिवार 3 अगस्त को एनआईए ने दो माओवादी कैडरों की सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए हथियार और विस्फोटक ले जाने के दौरान गिरफ्तारी से संबंधित मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. आरोपियों की पहचान विनोद अवलम और आशु कोर्सा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी सीपीआई (माओवादी) के सदस्य हैं और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश में शामिल पाए गए हैं

(SOURCE ANI)

वामपंथी उग्रवाद में टॉप पर छत्तीसगढ़, 15 जिले नक्सल प्रभावित, ओडिशा दूसरे और झारखंड तीसरे नंबर पर - LEFT WING EXTREMISM
सुकमा में 11 माओवादियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता, बीजापुर में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर - Eleven Naxalites surrendered
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, सर्च अभियान में मिले हथियार - Kondagaon Naxal Operation

ABOUT THE AUTHOR

...view details