रायपुर: NIA ने नक्सलियों को मदद पहुंचाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. गुरवार को कोर्ट में एनआईए ने ये आरोप पत्र दाखिल किया. दाखिल किए गये आरोप पत्र में कहा गया है कि पांचों लोग प्रतिबंधित नक्सली संगठन को खाने पीने का सामान सहित अन्य सहायता दिया करते थे. जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में विकेश उर्फ विक्की गोयल, बलराम तामो, सुमित दीक्षित उर्फ छोटू, राजेशम पोगुला और मल्लेश का नाम चार्जशीट में शामिल है.
नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ NIA की चार्जशीट दाखिल:सभी पांचों आरोपियों पर आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. एनआईए ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं वो सभी छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों के रहने वाले हैं. दंतेवाड़ा जिले की गीदम पुलिस ने माओवादियों के मददगारों से 1,06,335 रुपये नकद और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था. जांच के बाद जून 2023 में पुलिस ने मामला दर्ज किया. बाद में एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया.