जम्मू:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ के एक मामले में जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर सिलसिलेवार छापेमारी की. क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में छापेमारी की गई.
एनआईए ने सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के सिलसिले में जम्मू क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने आठ स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों के अनुसार उधमपुर में विस्फोट सहित इन क्षेत्रों में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ के संबंध में दर्ज मामले में कार्रवाई की गई.
कुछ आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों तथा आतंकवादियों के कुछ कथित ओवर ग्राउंड वर्करों के घरों पर छापेमारी की गई. एनआईए की इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने भी मदद की.
बता दें कि इससे पहले एनआईए ने 2020 के नार्को-आतंकवाद मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता मुनीर अहमद बंदे को गिरफ्तार किया था. चार साल तक गिरफ्तारी से बचने वाले बंदे का तार बड़े आतंकी समूहों से जुड़े थे. इस साजिश में जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने के लिए मादक दवाओं की तस्करी शामिल थी.
कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में जून 2020 में एक वाहन की जांच के दौरान हेरोइन की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद ये मामला सामने आया था. जांच से पता चला कि इन फंडों का उद्देश्य ओवरग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करना था.