बोकारोः जिले में एनआईए की टीम ने दबिश दी. एनआईए ने माओवादी संगठन से जुड़े शनिवार को बोकारो में जिले में कई स्थानों पर तलाशी ली. एनआई की टीमों ने 8 स्थानों पर संदिग्धों और ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान बरामद किए. एनआई के अनुसार जिनके ठिकानों की तलाशी ली गई, वो लोग माओवादियों से जुड़े थे और राशन और लेवी वसूलने में मदद करते थे.
यह मामला आरसी 01/2024 माओवादियों द्वारा चतरो चट्टी, बोकारो के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर किए गए हमले से संबंधित है. माओवादियों ने हमले की साजिश रचने के लिए सुंदर पहाड़ी क्षेत्र में डेरा डाला था. मिली जानकारी पर सुरक्षाबलों ने तलाशी शुरू की थी. इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली पीछे हट गए थे.
बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कई डिजिटल डिवाइस, नक्सल साहित्य और आपत्तिजनक सामग्री मिले थे. जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. बाद में एनआईए ने मामला अपने हाथ में लेते हुए जून 2024 में केस फिर से दर्ज किया था.