झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

कोडरमा-गया रेलखंड पर बम पाए जाने की खबर! मौके पर पहुंची आरपीएफ, बम स्क्वायड टीम को दी गई सूचना - BOMB FOUND NEAR RAILWAY TRACK - BOMB FOUND NEAR RAILWAY TRACK

Bomb found on Near Railway Track. कोडरमा-गया रेलखंड पर बम पाए जाने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. तुरंत मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच गई है. इसके अलावा बम स्क्वायड टीम को भी सूचना दी गई है.

BOMB FOUND NEAR RAILWAY TRACK
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 10:44 PM IST

कोडरमा: धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड के यदुग्राम और बसकटवा के बीच केन बम पाए जाने खबर सामने आई है, एक टिफिन नुमा संदिग्ध वस्तु को लोगों ने वहां देखा है. आशंका जताई जा रही है कि वह टिफिन बम है. मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तुरंत मौके पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी की हुई है.

रेल लाइन के किनारे बम पाए जाने की खबर से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे गए हैं. फिलहाल आरपीएफ की टीम मौके पर जमी हुई हैं और किसी को भी कथित बम पाए जाने नहीं दिया जा रहा है. संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना बम स्क्वायड टीम को दे दी गई, जिसके बाद वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

इस मामले में कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी बम स्क्वायड टीम को दे दी गई है और उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हैं. जानकारी के अनुसार जहां केन बम बरामद होने बात कही जा रही है वहां से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप भी है.

Last Updated : Jun 11, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details