पलामू: भारतीय रेलवे आम तौर पर अपने लेटलतीफी के लिए बदनाम है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जो बेहद हैरान कर देने वाला है. स्टेशन पर स्टॉपेज होने के बाद भी कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं रुकी. यही नहीं लापरवाही यहीं नहीं रुकी. कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए इंतजार कर रहे यात्रियों को मालगाड़ी से भेजा गया.
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 07108 का स्टॉपेज जपला रेलवे स्टेशन पर है. लेकिन इसके बावजूद ट्रेन मंगलवार को स्टेशन पर नहीं रुकी. कुंभ स्पेशल ट्रेन से रांची जाने वाले 48 यात्री जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. प्लेटफार्म पर वह ट्रेन पर सवार होने के लिए खड़े थे. मगर उनकी आंखों के सामने से ट्रेन जपला रेलवे स्टेशन से पूरी स्पीड में गुजर गई.
स्टॉपेज होने के बाद भी अपनी आंखों के सामने ट्रेन के गुजर जाने के बाद यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट जपला को दी. जिसके बाद आनन फानन में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा ने स्टेशन प्रबंधक से मिलकर ट्रेन को कोसियारा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. जिसके बाद सभी 48 यात्रियों को मालगाड़ी के गार्ड बोगी में कोसियारा रेलवे स्टेशन भेज कर ट्रेन पकड़वाया गया. इसमें 3 महिला और 45 पुरुषों को कुंभ स्पेशल ट्रेन में 8:55 बजे सवार कराया. जिसके बाद ट्रेन कोसियारा रेलवे स्टेशन से 9:03 बजे रवाना की गई.
यात्रियों ने बताया कि कुंभ स्टेशन ट्रेन का निर्धारित समय जपला रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 21:35 बजे था. ट्रेन को करीब 12 घंटे लेट मंगलवार सुबह 8:05 बजे पहुंचना था. मगर ट्रेन जपला रुकी ही नहीं. रेलवे की इस लापरवाही से यात्रियों में काफी नाराजगी है. उन्होंने रेलवे की इस लापरवाही की जांच करा कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
यात्रियों को उन्होंने कोसियारा रेलवे स्टेशन पहचाने की व्यवस्था कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कंट्रोल की मदद से ट्रेन से किसीयारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया और यात्रियों को अगले रेलवे स्टेशन किसीयारा में ट्रेन पर सवार करा कर भिजवाने का काम किया.- राजेश कुमार मीणा, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
इस संबंध में रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मेहता से कार्यालय में संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन वह उपलब्ध नहीं मिले. उनके मोबाइल नंबर 9771427940 पर संपर्क किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. रेल के कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह रेलवे कंट्रोल की लापरवाही है. यही वजह है कि कोई अधिकारी इस संबंध में बोलना नहीं चाहते.
क्या कहते हैं यात्री
इस ट्रेन पर जपला रेलवे स्टेशन से पूर्व में ही रिजर्वेशन टिकट लेकर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ 20 लोगों का रिजर्वेशन है. वह सोमवार की रात से ट्रेन का इंतजार जपला रेलवे स्टेशन पर कर रहे थे. ट्रेन का जपला रेलवे स्टेशन पर सोमवार को निर्धारित समय 21:55 था. लेकिन ट्रेन लेट होकर मंगलवार सुबह 8:05 बजे जपला रेलवे स्टेशन पर रुके बिना ही गुजर गई.
एक अन्य महिला यात्री सुनीता शर्मा ने बताया कि पूरी रात उन्होंने जपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार किया. वह अन्य यात्रियों के साथ प्लेटफार्म पर ट्रेन पर सवार होने को खड़ी थी. यह उनके जीवन की पहली घटना है, जब प्लेटफार्म पर जिस ट्रेन का इंतेजार कर रही हो और वह ट्रेन रुके बिना ही धड़धड़ा कर निकल गई. उन्होंने कहा कि उनके पास काफी समान था और वे अकेली थी. आरपीएफ ने मदद कर ट्रेन रुकवा कर अगले स्टेशन तक भेजा, मगर उन्हें और अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, एआरएम ने कहा- होगी कड़ी कार्रवाई
रांची से महाकुंभ के लिए हो गई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी