फरीदाबाद: अजरौंदा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर 15ए की ऑफिसर कॉलोनी में नवजात शिशु को किसी ने नीचे फेंक दिया, लेकिन नवजात बच्चा दीवार में लगी ग्रिल में फंसकर लटक गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी आज सुबह स्थानीय लोगों को मिली जिसके बाद ये खबर अजरौंदा गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रिल में फंसे नवजात बच्चे को देखकर लोगों की रूह कांप गई.
ग्रिल में फंसा नवजात का शव: लोगों ने इसकी सूचना सेक्टर 15 पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रिल में अटके हुए नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि ये घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. जिस किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बच्चे को नीचे किसने फेंका अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.