एर्नाकुलम: केरल के कोच्चि में नवजात शिशु का शव सड़क पर फेंके जाने के मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया है. पुलिस ने बताया कि रेप पीड़िता ने जिस बच्चे को जन्म दिया था, उसने उसे रोड पर फेंक दिया था. पीड़ित लड़की ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
शहर पुलिस आयुक्त एस श्यामसुंदर ने बताया कि लड़की के खिलाफ दो मामले दर्ज कर जांच की जाएगी. पुलिस जल्द ही लड़की को गिरफ्तार कर ली जाएगी. पुलिस ने यह भी कहा कि लड़की के माता-पिता को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही उन्हें अपनी बेटी के गर्भवती होने की खबर थी.
फ्लैट के बालकनी से फेंका गया था बच्चा
पुलिस ने बताया कि फ्लैट 24 साल की एमबीए छात्रा ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया था. जांच के दौरान उसके फ्लैट के वॉशरूम में खून के धब्बे मिले थे. लड़की नवजात को फ्लैट की बालकनी से फेंका था.
कोच्चि नवजात शिशु की मौत (ETV Bharat) ऑनलाइन पार्सल कवर में फेंका गया था नवजात
बताया जा रहा है कि लड़की ने नवजात को सड़क के दूसरी ओर मौजूद झाड़ियों में फेंकने की कोशिश की थी. हालांकि, वह सड़क पर गिर गया. नवजात बच्चे को फ्लैट का एड्रेस लिखे एक ऑनलाइन पार्सल कवर में फेंका गया था. इससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में भी मदद मिली. फिलहाल फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है. गौरतलब है कि आज सुबह करीब 8 बजे पनमपिल्ली नगर में सड़क पर नवजात शिशु का शव मिला था.
घटना का फुटेज सामने से सदमे में लोग
बच्चे को सड़क पर फेंके जाने का फुटेज सामने आने के बाद लोग काफी सदमे में हैं. इससे पहले पुलिस ने यह मान कर जांच शुरू की थी कि शव को देर रात शहर फेंक दिया गया होगा, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो साफ हो गया कि बच्चे को सुबह 8 बजे के आसपास सड़क पर फेंका गया था. उस समय फ्लैट का सिक्योरिटी गार्ड नाश्ता करने गया था.
यह भी पढ़ें- पटना की जेल में कैद नेपाली युवक को 9 साल बाद मिला इंसाफ, गिरफ्तारी की सूचना घरवालों को मिली ही नहीं थी