दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरू में ट्रेन के कूड़ेदान से मिला नवजात का शव, रेलवे पुलिस जांच में जुटी - Newborn Baby Found Dead - NEWBORN BABY FOUND DEAD

Newborn's Body Found In Train Dustbin: कर्नाटक रेलवे पुलिस ने बेंगलुरु में एक ट्रेन के कूड़ेदान से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, बच्चे का शव प्रशांति एक्सप्रेस से बरामद किया गया, जो बुधवार को भुवनेश्वर से बेंगलुरु के येलहंका रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी.

Representative Picture
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 7:03 PM IST

बेंगलुरु: एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में, कर्नाटक रेलवे पुलिस को बेंगलुरू में ट्रेन के एसी डिब्बे के कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला. पुलिस के अनुसार, प्रशांति एक्सप्रेस ट्रेन भुवनेश्वर से येलहंका आ रही थी, जब यात्रियों ने कूड़ेदान में बच्चे को देखा तो उन्होंने रेलवे अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे स्टेशन डॉक्टर ने बताया कि जन्म के तीन से चार घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गई.

शव को तुरंत बेंगलुरु के रामैया अस्पताल भेज दिया गया. शिशु को सफेद कपड़े में लपेटकर कूड़ेदान में फेंक दिया गया था. सिगरेट के पैकेट और पान मसाले के कवर के बीच पड़े शिशु को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. संदेह है कि शिशु की मौत कूड़ेदान में हुई या फिर उसे मारकर फेंका गया. यशवंतपुर रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. ट्रेन के कोच की जानकारी जुटाई जा रही है कि उसमें कौन-कौन यात्री सवार थे. फिलहाल ट्रेन भुवनेश्वर पहुंच चुकी है और उसके वापस आने का इंतजार कर रही है. रेलवे एसपी सौम्यलता ने कहा कि आगमन के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी कि आखिर हुआ क्या था. घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने आनी बाकी है.

पढ़ें:दिल्ली में बेटा नहीं होने से नाराज पिता ने जुड़वां बेटियों को मारकर दफनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details