कोटा :मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट राउंड-1 के तहत आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट अब 31 अगस्त शाम 5 बजे तक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इससे पहले जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 29 अगस्त तय की गई थी. कैंडिडेट प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर व आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित मेडिकल संस्थान को अब 31 अगस्त तक रिपोर्ट कर सकते हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट आवंटित किए गए मेडिकल संस्थान से रिपोर्टिंग व जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेडिकल संस्थान से एमसीसी के ऑफिशियल पोर्टल से अनुमोदित ऑनलाइन जेनरेटेड एडमिशन लेटर जरूर लें. पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट 26 अगस्त को किया गया था. इसके बाद 26 से 29 अगस्त तक की रिपोर्टिंग की तारीख दी गई थी, लेकिन जन्माष्टमी की छुट्टी होने के चलते बैंक में ड्राफ्ट बनने की समस्या भी कैंडिडेट्स के सामने आई थी. इन चार दिनों में ही उन्हें ट्रेन या अन्य साधन के जरिए आवंटित कॉलेज में पहुंचना था. कुछ कैंडिडेट्स को हजार किलोमीटर से ज्यादा की भी यात्रा करनी थी. ऐसे में ये भी समस्याएं थी. इन सभी को राहत देने के लिए एमसीसी ने रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दो दिन का समय बढ़ाया है.