नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) या NEET-UG की काउंसलिंग को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग आज यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली थी. यह जानकारी ऐसे में सामने आई आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने से इनकार कर दिया था.
यह फैसला NEET परीक्षा में पेपर लीक समेत अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बाद लिया गया है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि NEET-UG की काउंसलिंग शनिवार को अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. फिलहाल काउंसलिंग की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
जयराम रमेश ने साधा निशाना
इस घोषणा के कुछ ही देर बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में कई छात्रों का भविष्य खतरे में है.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "NEET-UG मुद्दा दिन-प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है. नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री और उनके बायोलिजक शिक्षा मंत्री अपनी अक्षमता और असंवेदनशीलता का का सबूत पेश कर रहे हैं. हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में पूरी तरह असुरक्षित है."