राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सेंट्रल काउंसलिंग में बदला दूसरे राउंड का शेड्यूल, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे चॉइस फिलिंग - NEET UG 2024

Central and State Counseling, एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड द्वितीय राउंड काउंसलिंग शेड्यूल शुक्रवार शाम को जारी कर दिया गया है. साथ ही, रिवाइज ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग में अब नए शामिल कॉलेज की सीट्स जोड़ी गई है. नए कॉलेज शामिल होने के बाद चॉइस फिलिंग की डेट भी बढ़ा दी गई है.

SCHEDULE OF SECOND ROUND COUNSELING
सेंट्रल काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग (ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 7:53 PM IST

कोटा: नीट यूजी के स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड द्वितीय राउंड काउंसलिंग शेड्यूल शुक्रवार शाम को जारी कर दिया है. इसके साथ ही स्टेट कोटा काउंसलिंग का भी रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी हो गया है. नए जुड़े 13 मेडिकल कॉलेज में राजस्थान के बारां, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा व नागौर, उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी, औरैया, गोंडा, चंदौली व लखीमपुर खीरी, तेलंगाना महेश्वरम, यदाद्रि, कुथबुल्लापुर और मेडक हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि रिवाइज ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग में अब नए शामिल कॉलेज की सीट्स जोड़ी गई है. बीते 3-4 दिनों में कई सारे नए कॉलेज को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर और नेशनल मेडिकल कमीशन ने लेटर ऑफ परमिशन मिला था. ये सभी कॉलेज भी अब चॉइस फिलिंग में कैंडिडेट्स को दिखाई देंगे. नए कॉलेज शामिल होने के बाद चॉइस फिलिंग की डेट भी बढ़ा दी गई है. अब चॉइस सबमिशन 16 सितम्बर तक हो सकेगी. कैंडिडेट 16 सितंबर शाम 4 बजे से रात 11:55 तक चॉइस को लॉक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :चार नए मेडिकल कॉलेज को मिली एडमिशन की अनुमति, सूची में राजस्थान का एक और तेलंगाना के 3 कॉलेज शामिल - MBBS Admission 2024

उन्होंने बताया कि वहीं रात 11:55 बजे के बाद चॉइस ऑटो लॉक हो जाएगी. द्वितीय राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 19 सितम्बर को जारी की जाएगी. कैंडिडेट अपने सेकंड राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और उसे अब आगे के राउंड में शामिल नहीं होना है तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस बारे में भी सूचित करना होगा. एमसीसी ऑल इंडिया रिवाइज्ड यूजी काउंसलिंग 2024 का थर्ड राउंड अब 4 अक्टूबर से प्रस्तावित है.

225 नई सीटों का फायदा : रिवाइज्ड सीट मैट्रिक्स में प्रथम राउंड में शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 13 एमबीबीएस सीट को हटाया भी गया है. नए शामिल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 163 एमबीबीएस सीट व प्रथम राउंड में शामिल कुछ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की 62 एमबीबीएस सीट्स को बढ़ाया गया है. इस प्रकार रिवाइज्ड सेकंड राउंड काउंसलिंग में 225 नई गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट्स की बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details