कोटा: नीट यूजी के स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड द्वितीय राउंड काउंसलिंग शेड्यूल शुक्रवार शाम को जारी कर दिया है. इसके साथ ही स्टेट कोटा काउंसलिंग का भी रिवाइज्ड काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी हो गया है. नए जुड़े 13 मेडिकल कॉलेज में राजस्थान के बारां, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा व नागौर, उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी, औरैया, गोंडा, चंदौली व लखीमपुर खीरी, तेलंगाना महेश्वरम, यदाद्रि, कुथबुल्लापुर और मेडक हैं.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि रिवाइज ऑनलाइन द्वितीय राउंड काउंसलिंग में अब नए शामिल कॉलेज की सीट्स जोड़ी गई है. बीते 3-4 दिनों में कई सारे नए कॉलेज को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर और नेशनल मेडिकल कमीशन ने लेटर ऑफ परमिशन मिला था. ये सभी कॉलेज भी अब चॉइस फिलिंग में कैंडिडेट्स को दिखाई देंगे. नए कॉलेज शामिल होने के बाद चॉइस फिलिंग की डेट भी बढ़ा दी गई है. अब चॉइस सबमिशन 16 सितम्बर तक हो सकेगी. कैंडिडेट 16 सितंबर शाम 4 बजे से रात 11:55 तक चॉइस को लॉक कर सकते हैं.