राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

एक MBBS सीट के लिए 22 कैंडिडेट्स में कंपटीशन, रजिस्ट्रेशन में यूपी टॉप - NEET UG 20024

MBBS SEATS CANDIDATES, बीते साल एमबीबीएस की एक सीट के लिए 19 स्टूडेंट्स के बीच में कंपटीशन हुआ था, इस बार यह कंपटीशन बढ़कर 22 स्टूडेंट्स के बीच में हो गया है. इस बार बीते साल की अपेक्षा 15.26 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.

MBBS SEATS IN INDIA
MBBS SEATS IN INDIA (ETV Bharat KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 6:07 PM IST

Updated : May 2, 2024, 7:19 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) से जुड़ा डेटा सार्वजनिक किया है. इसमें सामने आया है कि अभ्यर्थियों की संख्या साल 2023 से 2024 में 15.26 फीसदी बढ़ी है.

देखें आंकड़ें (GFX ETV Bharat)

एनटीए के जोनल कोऑर्डिनेटर, राजस्थान प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि बीते साल 2023 में 20.87 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था. इस बार यह संख्या 24.06 लाख है. यह बीते साल की अपेक्षा 15.26 फीसदी यानी 318541 स्टूडेंट्स बढ़ गए हैं.

देखें आंकड़ें (GFX ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि बीते साल एमबीबीएस की एक सीट के लिए 19 कैंडिडेट के बीच में कंपटीशन था, जो इस बार बढ़कर 22 स्टूडेंट्स के बीच में हो गया है. भारत में काउंसलिंग के दौरान साल 2023 में एमबीबीएस की 108915 सीट थीं, जो वर्तमान में बढ़कर 109145 हो गई है. हालांकि, इस साल भी अगर एमबीबीएस की सीट बढ़ती है तो यह कंपटीशन कम हो जाएगा.

देखें आंकड़ें (GFX ETV Bharat)

पढ़ें. Good News : इस साल बढ़ सकती हैं 10 हजार MBBS सीटें, 112 नए मेडिकल कॉलेज कतार में, 58 पुरानों में भी बढ़ेंगी सीटें

यूपी रजिस्ट्रेशन में टॉप पर :प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनकी संख्या 341965 है. महाराष्ट्र 281872 रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे नंबर पर है. राजस्थान 197177 रजिस्ट्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर है.

देखें आंकड़ें (GFX ETV Bharat)

बीते साल 2023 में महाराष्ट्र 2.77 लाख रजिस्ट्रेशन के बदौलत नंबर वन था. दूसरे नंबर पर यूपी 2.73 लाख रजिस्ट्रेशन और तीसरे नंबर पर राजस्थान से 1.48 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस बार उत्तर प्रदेश में 68393 रजिस्ट्रेशन बढ़े हैं, जबकि राजस्थान में 48813 और महाराष्ट्र में महज 3969 रजिस्ट्रेशन बढ़ें हैं.

देखें आंकड़ें (GFX ETV Bharat)
Last Updated : May 2, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details