बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक कांड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, सिकंदर-नितेश-अमितेश को लेकर दिल्ली गई सीबीआई - NEET Paper Leak

NEET Paper Leak Bihar Connection : नीट पेपर लीक को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सीबीआई मामले के तह तक पहुंचने की कोशिश में है. इसी बीच तीन आरोपियों को पटना से दिल्ली ले जाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 6:35 PM IST

पटना :नीट पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें सीबीआई बेउर जेल में बंद तीन आरोपियों को लेकर दिल्ली गई है. सीबीआई की एक विशेष टीम सिकंदर यादवेंदु, नितेश कुमार और अमितेश आनंद को लेकर दिल्ली गई है. तीनों को दिल्ली के कोर्ट में प्रोड्यूस करके सीबीआई रिमांड पर रखेगी. 8 जुलाई को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. संभवत: सुप्रीम कोर्ट में तीनों के बयान भी गवाह के रूप में दर्ज कराए जाएं. पेपर लीक मामले में तीनों आरोपी पहले से जेल में बंद हैं.

अमन के बाद बंटी से पूछताछ : वहीं नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है. बंटी से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ हुई है. गौरतलब है कि चार दिन पहले झारखंड के धनबाद से बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसके साथ बंटी भी मौजूद था, लेकिन बंटी फरार हो गया था. बंटी के बारे में जानकारी सीबीआई को अमन के माध्यम से ही मिली.

परीक्षा माफियाओं के सुराग इकट्ठा करने में जुटी CBI : बंटी को देर रात सीबीआई की टीम पटना लेकर आ गई है. पेपर लीक में बंटी और अमन से अन्य परीक्षा माफिया के बारे में भी सीबीआई सुराग इकट्ठा करेगी. जांच में अब तक यही सामने आया है कि इस पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है, जिसने रॉकी के माध्यम से इस पूरे कांड को अंजाम दिया था.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

आमने-सामने बिठाकर दागे जाएंगे सवाल : सीबीआई अब दोनों भाई अमन सिंह और बंटी उर्फ अमित सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. दोनों रॉकी के लिए किस प्रकार काम करते थे और इस पूरे पेपर लीक में दोनों की भूमिका क्या रही यह सीबीआई पता लगाएगी. इसके अलावा ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल और अन्य जो अभियुक्त रिमांड पर हैं, उनके सामने भी इन्हें बैठाकर क्रॉस क्वेश्चन किए जाएंगे.

रॉकी और संजीव की तलाश है जारी :सीबीआई अभियुक्तों के बयान के आधार पर दूसरी भूतों से सवाल पूछ कर बयान मिलाएगी. सीबीआई को भी मुख्य उपयुक्त रॉकी और संजीव की तलाश है और इसके लिए सीबीआई की टीम उत्तराखंड झारखंड बंगाल जैसे राज्यों में खोजबीन कर रही है और एक टीम नेपाल में भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details