गुरुग्राम: 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. रिजल्ट की घोषणा के कुछ ही देर बाद ही सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए और ये मुद्दा भी ट्रेडिंग करने लगा. विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीचर्स का मानना है कि इस बार NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कई गड़बड़ियां हैं. हालांकि इन सवालों को लेकर NTA(NATIONAL TESTING AGENCY) के द्वारा बयान भी जारी किया गया, लेकिन उससे कोई भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहा.
नीट परीक्षा रिजल्ट 2024: दरअसल देश के जाने-माने कोचिंग सेंटर के टीचर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में गड़बड़ियों का दावा करते हुए कहा कि इस बार 67 बच्चे ऐसे हैं. जिनको 720 में से 720 अंक दिए गए हैं, जो नामुमकिन सा लगता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद ये सामने आया है कि इसमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो एक ही सेंटर से हैं और उनको 720 नंबर दिए गए. जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीट एग्जाम में टेक्निकली या तो विद्यार्थी के 720 नंबर आते हैं या 716. आज तक किसी के 718 या 719 नंबर नहीं आए, लेकिन इस बार कुछ बच्चों को 717 और 718 नंबर भी दिए गए हैं.
गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस: गुरुग्राम में नीट बायोलॉजी टीचरों ने कहा "NTA परीक्षा से सिर्फ होनहार बच्चों का भविष्य निर्धारित होता है, बल्कि देश के भावी डॉक्टर भी इसी परीक्षा के बाद अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं. हालांकि परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. यहां तक की पूरे देश भर में इस परीक्षा में पूरे अंक लाने वाले महज चंद ही बच्चे होते हैं, लेकिन इस बार जब नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, तो उस पर कई सवाल खड़े हुए. कोई इस रिजल्ट को स्कैम बता रहा है, तो कोई इसको धांधली करार दे रहा है, क्योंकि इस रिजल्ट में कई ऐसे इत्तेफाक हैं. जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए."