छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नारायणपुर अबूझमाड़ एनकाउंटर में बिग अपडेट, इनामी नक्सली रुपेश और जगदीश ढेर - Narayanpur Abujhmad Encounter - NARAYANPUR ABUJHMAD ENCOUNTER

नारायणपुर नक्सल एनकाउंटर में फोर्स ने बड़ा खुलासा किया है. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया. जिसमें दो नक्सलियों की पहचान हुई है. मारे गए दोनों नक्सलियों पर कुल 41 लाख रुपये का इनाम है. नारायणपुर पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है.

NARAYANPUR ABUJHMAD ENCOUNTER
अबूझमाड़ एनकाउंटर में बिग अपडेट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:25 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव साय की सरकार आई है. तब से बस्तर में नक्सल ऑपरेशन में तेजी देखी जा रही है. बस्तर में अब तक इस साल 157 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. 663 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. नारायणपुर में सोमवार को हुए नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों में से दो माओवादियों की पहचान हुई है. दोनों नक्सलियों के ऊपर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था.

नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान: बस्तर का अबूझमाड़ कहे जाने वाले नारायणपुर में सोमवार को मारे गए तीन नक्सलियों में से दो की पहचान हुई है. दोनों नक्सलियों के वरिष्ठ कैडर है. नारायणपुर पुलिस ने बताया कि इनके उपर कुल 41 लाख रुपये का इनाम था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी इस बात की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों की पहचान रूपेश और जगदीश के रूप में हुई है. जबकि एक महिला नक्सली जो इस एनकाउंटर में मारी गई है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

मारे गए नक्सलियों में रूपेश नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था. उसके उपर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. रूपेश माओवादियों की कंपनी नंबर 10 का नेतृत्व कर रहा था और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में सक्रिय है. जबकि नक्सली जगदीश मध्य प्रदेश के बालाघाट का निवासी था. वह नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी का सदस्य था. जगदीश पर 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एनकाउंटर में ढेर हुई महिला नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है.: सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

नारायणपुर मुठभेड़ के बाद कई हथियार बरामद: नारायणपुर मुठभेड़ के बाद मौके से कई हथियार बरामद किए गए हैं. एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक इंसास राइफल और एक 12 बोर राइफल बरामद किया गया है. इसके साथ मौके से विस्फोटक भी मिले हैं. सुरक्षाबलों की टीम और फोर्स ने इन सारे हथियारों को जब्त कर लिया है.

बस्तर में लाल आतंक पर ताबड़तोड़ प्रहार जारी: बस्तर में इस साल लाल आतंक पर ताबड़तोड़ प्रहार जारी है. इस साल विभिन्न मुठभेड़ में 157 नक्सली ढेर हुए हैं. जबकि 663 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. 656 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद

अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित कस्तूरमेटा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप, विकास कार्यों का लिया जायजा

नारायणपुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने उतारा ग्रामीण को मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details