छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शालूराम को बताया पुलिस का खबरी - Naxalites killed villager - NAXALITES KILLED VILLAGER

नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. माओवादियों ने मसपुर के कुतुल एरिया में ग्रामीण की हत्या कर दी. घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की भी कोशिश की है

Naxalites says Shaluram Potai is police informer
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 3, 2024, 5:56 PM IST

नारायणपुर: अबूझमाड़ के मसपुर इलाके में माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी. हत्या के बाद मौके पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं. पर्चे के जरिए मृतक ग्रामीण पर मुखबिर होने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक शालूराम पोटाई अपने घर में खाना खाने के बाद आराम कर रहा था. उसी वक्त नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम मौके पर पहुंची और घर में घुसकर ग्रामीण को घसीटते हुए बाहर निकाला. घर से बाहर लाने के बाद माओवादियोंं ने ग्रामीण की हत्या कर दी. ग्रामीण की हत्या किए जाने की पुष्टि खुद एसपी प्रभात कुमार ने की है.

मुखबिर बताकर ग्रामीण की हत्या:हत्या की वारदात को नक्सलियों के कुतुल एरिया कमेटी ने अंजाम दिया. घटना के बाद मौके से माओवादियों के फेंके पर्चे मिले हैं. पर्चों में मृतक शालूराम पोटाई को पुलिस को मुखबिर बताया गया है. घटना के बाद पुलिस की टीम ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. बस्तर में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने के बाद से नक्सली दबाव में हैं.

नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार हो रहे विकास के कामों से माओवादी बौखलाहट में हैं. इलाके में नक्सलियों के धरपकड़ के लिए सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. - प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने दिया वारदात को अंजाम: पुलिस के मुताबिक रविवार की रात करीब दस बजे 20 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली शालूराम पोटाई के घर पहुंचे. पोटाई के हत्या के बाद सभी नक्सली होरादी की ओर निकल गए. मौके से जो नक्सलियों के पर्चे मिले हैं उसमें कुतुल एरिया कमेटी का जिक्र है.

मसपुर में खुला है जवानों का कैंप:जिस इलाके में ग्रामीण की हत्या हुई उस इलाके में 2 महीने पहले पुलिस कैंप खुला है. कैंप खुलने के बाद से सड़क सोनपुर होते हुए मसपुर गांव तक पहुंच गई है. नक्सलियों को अब डर सताने लगा है कि जवानों की मौजूदगी के चलते उनका मूवमेंट बंद हो सकता है.

बंदेपारा मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, जवानों ने किया था मनीला और मंगलू का THE END - Bandepara encounter
सुकमा से 4 इनामी नक्सली समेत 8 माओवादियों का सरेंडर, हथियार डालने वालों में देवा और तुलसी भी शामिल - Eight Naxalites surrender in sukma
नारायणपुर में नक्सलियों ने दिखाया दुस्साहस, मोबाइल टावर को किया आग के हवाले - Naxalites set fire to mobile tower

ABOUT THE AUTHOR

...view details