नारायणपुर: अबूझमाड़ के मसपुर इलाके में माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी. हत्या के बाद मौके पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं. पर्चे के जरिए मृतक ग्रामीण पर मुखबिर होने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक मृतक शालूराम पोटाई अपने घर में खाना खाने के बाद आराम कर रहा था. उसी वक्त नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम मौके पर पहुंची और घर में घुसकर ग्रामीण को घसीटते हुए बाहर निकाला. घर से बाहर लाने के बाद माओवादियोंं ने ग्रामीण की हत्या कर दी. ग्रामीण की हत्या किए जाने की पुष्टि खुद एसपी प्रभात कुमार ने की है.
मुखबिर बताकर ग्रामीण की हत्या:हत्या की वारदात को नक्सलियों के कुतुल एरिया कमेटी ने अंजाम दिया. घटना के बाद मौके से माओवादियों के फेंके पर्चे मिले हैं. पर्चों में मृतक शालूराम पोटाई को पुलिस को मुखबिर बताया गया है. घटना के बाद पुलिस की टीम ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. बस्तर में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने के बाद से नक्सली दबाव में हैं.