छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

धमतरी के जंगलों में नक्सलियों ने बना रखा है तहखाना, खुफिया खजाने तक पहुंची पुलिस - Naxalites built cellar in forests

धमतरी में नक्सलियों की गतिविधिया तेजी से बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को धमतरी पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने पर रेड किया. नक्सलियों ने जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर अपने खाने पीने की चीजें छिपाकर रखी थी. पुलिस ने माओवादियों के ठिकाने से लेवी राशन का माल भी बरामद किया है.

Naxalites have built cellar in forests
माओवादियों के ठिकाने पर रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 10:08 PM IST

धमतरी: सर्चिंग के दौरान धमतरी पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने माओवादियों के बनाए अड्डे का पता लगाया और वहां से बड़ी मात्रा में नक्सलियों के इस्तेमाल का सामान बरामद किया. नक्सलियों ने राशन से लेकर सोलर प्लेट तक जंगल में छिपा रखा था. माओवादियों ने सामान को छिपाने के लिए जमीन में गुप्त गुड्ढा बना रखा था. गड्ढे को ऊपर से बड़ी ही चालाकी के साथ ढक दिया था. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का जमा किया हुआ दाल, चावल और दैनिक इस्तेमाल के सामान मिले हैं. सामान बारिश के दिनों में खराब नहीं हो इसके लिए प्लास्टिक से पूरे सामान को लपेट कर रखा गया था.

माओवादियों के ठिकाने पर रेड (ETV Bharat)

जंगल में मिला नक्सलियों का खजाना:पुलिस ने तीन जगहों पर सर्चिंग कर नक्सलियों का रखा सामान बरामद किया. सर्चिंग में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के बल जवान शामिल रहे. पुलिस ने टापरापानी, एकावरी और मुहकोट के जंगलों में पुलिस ने ये कार्रवाई की. मुहकोट के जंगल से पुलिस को नक्सलियों के छिपाए सोलर प्लेट भी मिले हैं. सोलर प्लेट मिलने से ये साफ हो गया है कि माओवादी जंगल में रोशनी के लिए अब टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करने लगे हैं.


पिछले दिनों महिला नक्सली मैंगो नुरेटी को अरेस्ट किया गया था जिससे नक्सलियों के गतिविधियों के बारे पूछताछ की गई थी. मैंगो के बताए अनुसार ठिकानों पर सर्चिंग बढ़ा दी गई थी. सर्चिंग के दौरान तीन अलग अलग जगहों से नक्सलियों के सामान बरामद हुए है. जो गड्ढे में खोदकर रखा गया था उसको बरामद किया गया. - सुशील कुमार नायक, एएसपी धमतरी

माओवादियों के ठिकानें से मिले सामान: बरामद किए गए सामानों में सोलर प्लेट, 120 किलो चावल, 11 किलो दाल, 6 किलो शक्कर, चायपत्ति का बड़ा स्टॉक और खाने पीने के सामानों का बड़ा स्टॉक बरामद हुआ है. जंगल में छिपाकर रखे गए सामानों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली यहां छिपने का ठिकाना बना रहे थे. नक्सलियों के ठिकाने से शक्तिवर्धक दवाएं भी मिली हैं. नक्सलियों पर लंबे वक्त से महिला नक्सलियों के शोषण का आरोप लगता रहा है.

बस्तर में माओवादियों की बंदूक पर बच्चों का बस्ता पड़ा भारी, बोले रोक सको तो रोक लो - Two dozen schools opened in Bijapur
मियां बीवी का रोमांस चोरी एंट्री ने मचाया कोहराम - recorded video of couples
धमतरी के खल्लारी मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अरुण मंडावी पर था पांच लाख का इनाम - Naxalite Arun Mandavi killed

ABOUT THE AUTHOR

...view details