ETV Bharat / entertainment

BB18: तू तू-मैं मैं पर उतरा घर का 'टाइम गॉड', इन कंटेस्टेंट्स से हुआ पंगा, देखें 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री की खास झलक - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटी वर्सेस प्लेयर की झलक देखी गई. इस दौरान रजत दलाल का घरवालों संग काफी बहस भी हुआ.

Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' (@officialjiocinema Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 19, 2024, 10:41 AM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' 7वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. वीकेंड का वार के बाद घर के कंटेस्टेंट्स के बीच काफी बदलाव देखा गया है. वहीं, घर के टाइम गॉड बने रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर समेत कई घरवालों से पंगा लेते दिखे. इस दौरान घर में अगले सप्ताह के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हुई, जिसमें घर के 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं.

7वें हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया
सोमवार को बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट टाइम गॉड रजत दलाल को खाना खिलाकर घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका पाना था. इस टास्क में रजत दलाल ने पूरा गेम को पलट दिया, जिसके बाद शिल्पा शिरोडकर और करणवीर के रिश्ते में एक बार फिर दरार पड़ते हुए देखा गया, क्योंकि शिल्पा ने एक बार फिर करणवीर को एक बार फिर नॉमिनेट करने के लिए चुना.

शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर से क्यों मांगी माफी?
शिल्पा के बार-बार नॉमिनेशन से करणवीर शिल्पा की दोस्ती से काफी नाराज होते है. वहीं, रजत के गेम पलटने का चाल समझने के बाद शिल्पा को अपने नॉमिनेशन पर पछतावा हुआ, जिसके बाद वह करणवीर के बाद पहुंचती है और उनसे माफी मांगती हैं. अब, देखने होगा कि क्या करणवीर अपनी दोस्ती को बरकरार रखने के लिए शिल्पा शिरोडकर को माफ करते हैं या नहीं.

शिल्पा, करणवीर और कशिश संग रजत की बहस
नॉमिनेशन टास्क का रूख बदलने के बाद रजत दलाल का शिल्पा शिरोडकर के साथ काफी बहस हुई. बात इस कदर बिगड़ी कि रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर के साथ तू तू-मैं मैं पर उतर आए. इस बहस में रजत दलाल ने करणवीर को भी आड़े हाथ लिया, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को चैंलेज करते दिखें.

वहीं, शिल्पा शिरोडकर के साथ रजत की बदमीजी को देखते हुए कशिश कपूर और चाहत ने उन्हें टोका, जिसके बाद रजत और कशिश काफी नोकझोंक हुई. दोनों एक-दूसरे के पर्सनल लाइफ तक की बातें करने लगे. रजत के बदलते इस रवैया ने कई घरवालों के हैरान कर दिया है.

सेलिब्रिटी वर्सेस प्लेयर
शिल्पा और रजत के बीच छिड़ी जंग में सेलिब्रिटी वर्सेस प्लेयर की झलक देखी गई. एग्रेसन में आए रजत ने शिल्पा शिरोडकर के 50 के सफर पर उंगली उठाते हैं, जिसके बाद शिल्पा अपने सेलेब्स के समुदाय की एकता की बात करती है, जिसके बाद दिग्विजय रजत के काबिलियत के बारे में बताते है कि रजत ने देश के लिए मेडल जीते हैं. वहीं, रजत भी अपने करियर के योग्यता बताते हुए कहते हैं, '140 करोड़ में मैं टॉप था, पूरे भारत में एक साल तक. 14 मेडल जीते हैं'.

रजत दलाल के समीकरण के फैन हुए बिग बॉस
रजत दलाल ने ईशा सिंह को घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका दिया. इस दौरान रजत दलाल मन ही मन समीकरण लगाते हैं कि ईशा नॉमिनेशन के लिए करणवीर और चाहत पांडे को चुनेगी. रजत का ये समीकरण सही निकलता है और ईसा करणवीर और चाहत को नॉमिनेट करती है. रजत के इस प्रिडिक्शन से बिग बॉस इंप्रेस होते हैं और वह रजत से कहते है कि काफी अच्छी मैथ है उनकी.

रजत ने स्वीकार किया अपना गेम प्लान
टास्क के दौरान रजत ने ये स्वीकार किया कि वे शिल्पा शिरोडकर को पसंद नहीं करते हैं. हालांकि टाइम गॉड बनने के लिए उन्होंने शिल्पा का सहारा जरूर लिया है. ये सुनकर शिल्पा और बाकी घरवाले हैरान रह जाते हैं.

इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
मेकर्स ने हाल ही में 7वें हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है. इस हफ्ते करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, कशिश और दिग्विजय घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

आज घर में होगी इन तीन हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री
आज के एपिसोड में बीबी हाउस में होने वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री की झलक दिखाई जाएगी. घर में तीन बोल्ड हसीनाएं एंटर करने वाली है, जो शो का पारा गरम करेंगी. ये तीन हसीनाएं हैं. ये तीन हसीनाएं है- एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा. घर में आई वाइल्ड कार्ड एंट्री सदस्य अविनाश को आड़े हाथ लेती दिखेंगी. अब देखना होगा कि क्या ये तीनों हसीनाओं शो की टीआरपी कितनी बढ़ाती हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' 7वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है. वीकेंड का वार के बाद घर के कंटेस्टेंट्स के बीच काफी बदलाव देखा गया है. वहीं, घर के टाइम गॉड बने रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर समेत कई घरवालों से पंगा लेते दिखे. इस दौरान घर में अगले सप्ताह के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हुई, जिसमें घर के 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं.

7वें हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया
सोमवार को बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट टाइम गॉड रजत दलाल को खाना खिलाकर घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका पाना था. इस टास्क में रजत दलाल ने पूरा गेम को पलट दिया, जिसके बाद शिल्पा शिरोडकर और करणवीर के रिश्ते में एक बार फिर दरार पड़ते हुए देखा गया, क्योंकि शिल्पा ने एक बार फिर करणवीर को एक बार फिर नॉमिनेट करने के लिए चुना.

शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर से क्यों मांगी माफी?
शिल्पा के बार-बार नॉमिनेशन से करणवीर शिल्पा की दोस्ती से काफी नाराज होते है. वहीं, रजत के गेम पलटने का चाल समझने के बाद शिल्पा को अपने नॉमिनेशन पर पछतावा हुआ, जिसके बाद वह करणवीर के बाद पहुंचती है और उनसे माफी मांगती हैं. अब, देखने होगा कि क्या करणवीर अपनी दोस्ती को बरकरार रखने के लिए शिल्पा शिरोडकर को माफ करते हैं या नहीं.

शिल्पा, करणवीर और कशिश संग रजत की बहस
नॉमिनेशन टास्क का रूख बदलने के बाद रजत दलाल का शिल्पा शिरोडकर के साथ काफी बहस हुई. बात इस कदर बिगड़ी कि रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर के साथ तू तू-मैं मैं पर उतर आए. इस बहस में रजत दलाल ने करणवीर को भी आड़े हाथ लिया, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को चैंलेज करते दिखें.

वहीं, शिल्पा शिरोडकर के साथ रजत की बदमीजी को देखते हुए कशिश कपूर और चाहत ने उन्हें टोका, जिसके बाद रजत और कशिश काफी नोकझोंक हुई. दोनों एक-दूसरे के पर्सनल लाइफ तक की बातें करने लगे. रजत के बदलते इस रवैया ने कई घरवालों के हैरान कर दिया है.

सेलिब्रिटी वर्सेस प्लेयर
शिल्पा और रजत के बीच छिड़ी जंग में सेलिब्रिटी वर्सेस प्लेयर की झलक देखी गई. एग्रेसन में आए रजत ने शिल्पा शिरोडकर के 50 के सफर पर उंगली उठाते हैं, जिसके बाद शिल्पा अपने सेलेब्स के समुदाय की एकता की बात करती है, जिसके बाद दिग्विजय रजत के काबिलियत के बारे में बताते है कि रजत ने देश के लिए मेडल जीते हैं. वहीं, रजत भी अपने करियर के योग्यता बताते हुए कहते हैं, '140 करोड़ में मैं टॉप था, पूरे भारत में एक साल तक. 14 मेडल जीते हैं'.

रजत दलाल के समीकरण के फैन हुए बिग बॉस
रजत दलाल ने ईशा सिंह को घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका दिया. इस दौरान रजत दलाल मन ही मन समीकरण लगाते हैं कि ईशा नॉमिनेशन के लिए करणवीर और चाहत पांडे को चुनेगी. रजत का ये समीकरण सही निकलता है और ईसा करणवीर और चाहत को नॉमिनेट करती है. रजत के इस प्रिडिक्शन से बिग बॉस इंप्रेस होते हैं और वह रजत से कहते है कि काफी अच्छी मैथ है उनकी.

रजत ने स्वीकार किया अपना गेम प्लान
टास्क के दौरान रजत ने ये स्वीकार किया कि वे शिल्पा शिरोडकर को पसंद नहीं करते हैं. हालांकि टाइम गॉड बनने के लिए उन्होंने शिल्पा का सहारा जरूर लिया है. ये सुनकर शिल्पा और बाकी घरवाले हैरान रह जाते हैं.

इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
मेकर्स ने हाल ही में 7वें हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है. इस हफ्ते करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, कशिश और दिग्विजय घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

आज घर में होगी इन तीन हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री
आज के एपिसोड में बीबी हाउस में होने वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री की झलक दिखाई जाएगी. घर में तीन बोल्ड हसीनाएं एंटर करने वाली है, जो शो का पारा गरम करेंगी. ये तीन हसीनाएं हैं. ये तीन हसीनाएं है- एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा. घर में आई वाइल्ड कार्ड एंट्री सदस्य अविनाश को आड़े हाथ लेती दिखेंगी. अब देखना होगा कि क्या ये तीनों हसीनाओं शो की टीआरपी कितनी बढ़ाती हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.