दंतेवाड़ा: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक लेने के बाद सीएम विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा पहुंचे हैं. सीएम के दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम साय सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे.
सीएम साय ने सपरिवार मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पत्नी कौशल्या देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचे. यहां मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
सीएम विष्णुदेव साय का दंतेवाड़ा दौरा: दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम साय सर्किट हाउस जाएंगे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. आम लोगों से भी साय मुलाकात करेंगे. सीएम के दौरे को देखते हुए दंतेवाड़ा प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. मुख्यमंत्री के एकदिवासी प्रवास के दौरान जिले को कई विकास कार्यों की सौगात मिलने की संभावना है.
![CM VISHNUDEO SAI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-11-2024/22930609_3.jpeg)
![CM VISHNUDEO SAI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-11-2024/22930609_4.jpeg)
चित्रकोट में बस्तर प्राधिकरण की बैठक: सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर पहुंचे. यहां बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए. बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने टूरिज्म कॉरिडोर बनाने का ऐलान सीएम ने किया. बस्तर के साथ ही सरगुजा के जनताति क्षेत्र को भी विकसित करने की बात सीएम ने मीटिंग में कही.
जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं हमारे वीर जवानों से मिलूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 19, 2024
इसी भावना के साथ कल रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेडवा कैंप में जाकर इन जांबाज़ जवानों से मुलाकात की और नक्सल मोर्चे पर पिछले 11 महीनों में उनकी… pic.twitter.com/EOxZZwGRGB
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आज का कार्यक्रम।@vishnudsai pic.twitter.com/myHMXHsKQN
— Vishnu Deo Sai Office (@OfficeVishnuDeo) November 19, 2024
सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर में सीएम विष्णुदेव साय: आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद सीएम ने बस्तर के बैगा, गुनिया और सिरहा को सम्मानित किया. देर शाम सीएम बस्तर जिले के सेड़वा स्थित CRPF 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वॉर्टर पहुंचे. सीएम ने रात के भोजन के दौरान जवानों को अपने हाथों से खाना परोसा. नक्सल क्षेत्र में जंग लड़ रहे जवानों की हौसला अफजाई की और बटालियन में ही जवानों के साथ रात बिताई.