छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मदनवाड़ा एनकाउंटर में लूटे गए हथियारों का नक्सली कर रहे इस्तेमाल, थुलथुली मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा

थुलथुली नेंदूर में हुए मुठभेड़ के बाद मौके से नक्सलियों का हथियार बरामद हुआ. बरामद किए गए हथियार फोर्स से लूटे गए निकले हैं.

NAXALITES HAVE FORCE WEAPON
मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 8:11 PM IST

बस्तर:अबूझमाड़ के थुलथुली, गवाड़ी और नेंदूर के जंगल में 4 अक्टूबर की बड़ी मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में कुल 38 नक्सली मारे गए. 31 नक्सलियों का शव मौके से बरामद हुआ जबकी बाकी के शव नक्सली अपने साथ लेकर भागने में सफल रहे. मुठभेड़ के बाद मौके से बरामद हथियारों को लेकर बड़ा खुलासा पुलिस ने किया है. बरामद हथियारों के बार में पता चला है कि सभी हथियार नक्सलियों से लूटे हुए हैं. 2009 में मदनवाड़ा एनकाउंट में लूटे गए हथियारों का इस्तेमाल नक्सली कर रहे हैं. मदनवाड़ा एनकाउंटर में एसपी भी शहीद हो गए थे.

जवानों से लूटे गए हथियार बरामद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 4 अक्टूबर को जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके थुलथुली में जवानों और माओवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 38 माओवादियों को मार गिराया. 31 माओवादियों के शव के साथ भारी मात्रा में LMG, AK-47, इंसास रायफल, एसएलआर जैसे कई हथियार भी बरामद किया गया. बरामद किए गये हथियारों में ज्यादातर हथियार वैसे थे जो मुठभेड़ के बाद जवानों से लूट गए थे. बस्तर आईजी ने कहा है कि संभव है बाहर के राज्यों में लूटे गए हथियार नक्सलियों के पास पहुंचे हों.

जवानों से लूटे गए हथियार बरामद (ETV Bharat)

मदनवाड़ा मुठभेड़ में लूटे थे हथियार: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में मदनवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे से भी जो हथियार लूटे गए थे वो शामिल हैं. इसके अलावा टेकलगुडेम एनकाउंटर, झाराघाटी मुठभेड़, गीदम पुलिस स्टेशन एरिया में हुआ हमला, किरंदुल एनकाउंटर में लूटे गए हथियार भी मिले हैं. अभी तक 11 ऐसे हथियार मिले हैं जो जवानों से लूटकर नक्सली इस्तेमाल कर रहे थे. बाकी हथियारों की भी शिनाख्तगी की जा रही है. जिन मुठभेड़ों में हथियार लूटे गए उसमें हमारे 122 जवान शहीद हुए 68 जान जख्मी हुए.

24 अप्रैल 2017: सुकमा के बुरकापाल में कैंप के पास नक्सलियों ने एंबुश लगाकर 25 जवानों को शहीद कर दिया. मुठभेड़ में 7 जवान जख्मी हुए. मौके से लूटा गया एक एलएमजी थुलथुली मुठभेड़ के दौरान बरामद हुआ है.

9 जून 2011: नारायणपुर के झारा कैंप से गश्त पर निकले जवानों पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया. हमले में पांच जवान शहीद हुए. मुठभेड़ में लूटा गया एक एके 47 रायफल अबूझमाड़ मुठभेड़ में बरामद हुआ.

24 जनवरी 2018: इरपानार में घात लगाकर माओवादियों ने फायरिंग शुरू की. मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए. 11 जवान हमले में घायल हुए. एनकाउंटर में लूटा गया एक एके 47 रायफल बरामद किया गया.

3 अप्रैल 2021: बीजापुर के जुनागुड़ा और टेकलगुडेम में नक्सली हमले के दौरान 22 जवान शहीद हो गए. हमले में तीन जवान बुरी तरह से जख्मी हुए. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने मौके से जवानों के हथियार लूट लिए. फोर्स का यूबीजीएल लॉन्चर नेंदूर मुठभेड़ में बरामद हुआ.

18 मई 2016:बीजापुर के बासागुड़ा में संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लाया. रात के वक्त संदिग्ध नक्सली ने आरक्षक का हथियार चुरा लिया. अबूझमाड़ के नेंदूर में हुए मुठभेड़ में चोरी गया एके 47 हथियार बरामद किया गया.

13 मई 2003: दंतेवाड़ा के गीदम थाने में नक्सलियों ने हमला कर हथियार लूट लिए. मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हुए. लूट गए हथियारों में से एक एसएलआर हथियार बरामद किया गया.

10 मई 2003: धमतरी के मांदागिरी में नक्सलियों ने धमाका कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में 11 जवान शहीद हुए. घटना में एसपीओ समेत 6 जवान गंभीर रुप से घायल हुए. हमले के बाद लूटा गया एक एसएलआर बरामद किया गया है.

25 जून 2008: नारायणपुर के के नटुमपारा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए. हमले के बाद नक्सलियों ने मौके से हथियार लूट लिए. लूटे गए हथियारों में एस एक इंसास रायफल थुलथुली मुठभेड़ के दौरान बरामद हुआ.

12 जुलाई 2009:मोहला मानपुर के कोरकोट्टी के पास नक्सलियों ने एंबुश लगाकर एसपी सहित 25 जवानों को माओवादियों ने शहीद कर दिया. घटना में 2 जवान भी जख्मी हुए. हमले के बाद लूटे गए हथियारों में से एक इंसास रायफल बरामद किया गया है.

11 मार्च 2014:सुकमा के टाहकवाड़ा में गश्त पर निकले जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हुए. मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के 4 जवानों की भी शहादत हुई. जबकी एक ग्रामीण भी एनकाउंटर की चपेट में आने से मारा गया. मौके से नक्सलियों ने हथियार लूट लिए. लूटे गया एक इंसास रायफल बरामद किया गया.

9 दिसंबर 2006:दंतेवाड़ा के किरंदुल में नक्सलियों ने हमला कर सीआईएसएफ के 8 जवानों को शहीद कर दिया. हमले में 8 जवान भी बुरी तरह से जख्मी हुए. मौके से नक्सलियों ने जवानों के हथियार लूट लिए. लूटे गए हथियारों में से एक एसएलआर हथियार बरामद हुआ है.

नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस
ग्राउंड जीरो से अबूझमाड़ एनकाउंटर की फुल स्टोरी, कैसे 31 नक्सलियों का हुआ खात्मा गोलियों के निशान दे रहे गवाही
बीजापुर में पुलिस नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी घायल, अस्पताल में इलाज जारी
Last Updated : Nov 7, 2024, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details