छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, TI की गाड़ी में विस्फोट - Naxal Attack In Bijapur

Naxal Attack In Bijapur, Naxalites trigger IED Blast In Chhattisgarh, Close Shave For Two Cops बस्तर में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी बौखला गए हैं. इसी बौखलाहट में नक्सलियों ने बीजापुर में थाना प्रभारी की गाड़ी में विस्फोट किया है. बीजापुर में अलर्ट है.

NAXAL ATTACK IN BIJAPUR
बीजापुर में टीआई की गाड़ी में विस्फोट (Etv Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 11:01 AM IST

Updated : May 15, 2024, 11:42 AM IST

बीजापुर में नक्सली हमला (Etv Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने TI की गाड़ी में विस्फोट किया है. IED ब्लास्ट के जरिए ये विस्फोट किया गया है. जिस समय ब्लास्ट हुआ उस समय गाड़ी में टीआई और और आरक्षक सवार थे. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

TI की गाड़ी में नक्सली हमला: फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह बुधवार सुबह अपनी चार पहिया गाड़ी में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए. इसी दौरान सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने गाड़ी में विस्फोट कर दिया. गाड़ी में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार था.

जंगल में मिली कई मीटर लंबी तार:गाड़ी के सामने का हिस्सा विस्फोट की जद में आ गया है. हालांकि थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित है. SP जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की. पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों को जंगल में कई मीटर लंबी तार मिली. जिसके जरिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था. फिलहाल पूरे इलाके में अलर्ट है. सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

तेंदूपत्ता चुनने गए बच्चों की IED ब्लास्ट में मौत:सोमवार को बीजापुर के भैरमगढ़ के बोड़गा गांव में जंगल में तेंदूपत्ता चुनने गए दो बच्चों की IED ब्लास्ट में मौत हो गई. दोनों बच्चों की उम्र 13 और 11 साल थी. इस घटना की निंदा सीएम विष्णुदेव साय ने भी की और नक्सलियों को इसकी कीमत चुकाने की चुनौती दी.

एक तरफ नक्सली ऑपरेशन दूसरी तरफ सरेंडर:मंगलवार को बीजापुर में एक साथ 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 5 से 8 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल थे. सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई.

अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद - Abujhmarh Narayanpur
बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar
बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी धमाके में दो बच्चों की मौत, तेंदुपत्ता चुनने गए थे जंगल, सीएम ने नक्सलियों को दी बड़ी चेतावनी - Naxalite violence in Bastar
Last Updated : May 15, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details