गजब..! इसे ही कहते हैं आम के आम गुठलियों के भी दाम, आम महोत्सव में गुठलियां लाने पर पाएं फ्री आम - National Mango Festival 2024 - NATIONAL MANGO FESTIVAL 2024
National Mango Festival 2024 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. आयोजकों ने आम महोत्सव देखने आने वालों के लिए बेहतरीन ऑफर रखा है. जिसके तहत आम की पांच गुठली लाने पर एक आम फ्री में दिया जा रहा है. Mango Festival Offer
रायपुर :रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आम महोत्सव को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच "प्रकृति की ओर" संस्था ने आम महोत्सव देखने आने वालों के लिए बेहतरीन ऑफर की शुरुआत की है. ऑफर के अनुसार, आम की पांच गुठली लाने पर लोगों को एक आम फ्री में दिया जाएगा. इस आम महोत्सव का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में किया गया है.
क्यों खास है आम महोत्सव ? : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय आम महोत्सव बेहद खास है. क्योंकि यहां विभिन्न राज्यों के आम की कुल 300 प्रजातियों को रखा गया है. एक साथ आम की इतनी सारी वैरायटी शायद ही कभी देखने को मिले. इसलिए आम महोत्सव देखने के लिए अच्छी खासी तादाद में लोग कृषि विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं.
गुठलियों से नई वैरायटी होगी तैयार :इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने आम की गुठलियों के लाने और इसके भंडारण को लेकर कहा, "आम महोत्सव के आयोजन से जुड़कर साथ काम करने वाली संस्था ने यह अभियान चलाया है, जिसका मूल उद्देश्य गुठलियों का संवर्धन करके आम की नई वैरायटी को तैयार करना है. पिछले दो दिनों में 4000 आम की गुठलियां आ चुकी हैं. यह माना जा रहा है कि अभी 2000 आम की गुठलियों और आएगी. इस तरह लगभग 6000 आम की गुठालियां एकत्रित हो जाएंगी.
"अब बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में इन गुठलियों को लगा करके आम की नई वैरायटी के पेड़ तैयार किया जाएंगे. इसमें जो आम बाहर के हैं, उनको भी अपने राज्य के क्लाइमेट के अनुसार तैयार करने की कोशिश होगी, जिससे वैसे आम के पौधों को छत्तीसगढ़ में भी लगाया जा सके. सभी आमों पर क्लाइमेट का प्रभाव थोड़ा अलग होता है, इसलिए उनको यहीं पर संरक्षित किया जाएगा. ताकि आम की प्रजाति को और ज्यादा बढ़ाया जा सके." - संजय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर
आम महोत्सव में बुलाना है ऑफर का उद्देश्य :राष्ट्रीय आम महोत्सव 2024 में इस बार एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कोई भी दर्शक अगर पांच आम की गुठली लेकर आता है तो उसे एक आम मुफ्त दिया जाएगा. इस ऑफर की घोषणा के बाद दर्शकों की भीड़ और बढ़ने की संभावना है. यह अभियान प्रकृति की ओर संस्था द्वारा चलाए जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य लोगों को आम महोत्सव में बुलाना है. आम महोत्सव में देखने आने वालों के लिए लाए गए ऑफर के जरिए आम की गुठलियों को एकत्रित किया जाएगा. इन गुठलियों को प्रसंस्कृत करके कृषि वैज्ञानिक आम की एक नई किस्म तैयार करेंगे.