ETV Bharat / bharat

बस्तर में फोर्स के नक्सल ऑपरेशन से माओवादी बेदम, जंगल से नक्सलियों का मेडिकल किट बरामद - NAXAL OPERATION IN BASTAR

बस्तर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से लाल आतंक की कमर टूट गई है. नक्सली जंगल में खुद इलाज करने को मजबूर हैं.

NAXAL OPERATION IN BASTAR
सुकमा में फोर्स का नक्सल ऑपरेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 3:31 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज गति से चल रहा है. प्रदेश में साल 2024 के अंदर नक्सल ऑपरेशन में 215 से ज्यादा नक्सली मारे गए. साल 2025 में प्रदेश में 80 से ज्यादा माओवादी ढेर हुए हैं. लाल आतंक के खिलाफ फोर्स की इस सफलता ने नक्सलियों को पस्त कर दिया है. ऐसे में नक्सली अब जंगल से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहे हैं. वह जंगल में ही खुद अपना इलाज करने को मजबूर हैं. मंगलवार को फोर्स ने सुकमा में नक्सलियों के मेडिकल किट को बरामद किया है. जिसकी सहायता से वे अपना इलाज करते थे.

नक्सलियों का मेडिकल सामान जब्त: सुकमा में सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में मेडिकल सामान बरामद किया है. जिसे जंगल में छिपाकर रखा गया था. हेल्थ किट के साथ साथ फोर्स को नक्सलियों के मेडिकल जांच से संबंधित डिवाइस भी मिले हैं. इन डिवाइसों में नेत्र परीक्षण मशीन जिसे IOL मास्टर ऑप्टोमीटर कहते हैं, वह बरामद हुआ है. इसके साथ आई टेस्टिंग लेंस किट भी बरामद हुई है. हॉट वाटर बैग और स्टेथोस्कोप भी जवानों को मिली है. यह सब मशीनें फोर्स के सर्चिंग ऑपरेशन में मिली है.

IOL Master Optometer
IOL मास्टर ऑप्टोमीटर (ETV BHARAT)

नक्सलियों का अन्य सामान भी बरामद: इसके साथ ही सुरक्षाबलों को नक्सलियों के अड्डे से कई और चीजें बरामद हुई है. नक्सली इसका इस्तेमाल कई अन्य कामों के लिए किया करते थे.

  1. 2 टिन शीट की इम्प्रोवाइज्ड प्लेट
  2. कॉटन रिबन ब्लैक
  3. मोटर बेल्ट के साथ आयरन कटर मशीन
  4. कटिंग ब्लेड
  5. दो एल्युमिनियम फोल्डेबल सीढ़ी
  6. पोर्टेबल स्पीकर
  7. इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड
  8. लाल झंडा
Maoists medical kit
माओवादियों का मेडिकल किट (ETV BHARAT)
Eye Testing Machine
नेत्र परीक्षण मशीन (ETV BHARAT)

फोर्स के प्रहार से बेदम होते नक्सली: बस्तर में फोर्स ने नक्सलियों के सेफ प्वाइंट कहे जाने वाले अबूझमाड़ तक में ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इसके अलावा बीजापुर के नेशनल पार्क, सुकमा के अंदरुनी इलाके, दंतेवाड़ा के जंगली क्षेत्र और कांकेर के जंगलों में भी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इससे नक्सली अपने सेफ इलाके को छोड़ने के लिए बाध्य हुए हैं. यही वजह है कि अब नक्सलियों में दहशत है.

Naxalites Motor Machine
नक्सलियों की मोटर मशीन (ETV BHARAT)
Naxalite Documents
नक्सलियों के दस्तावेज (ETV BHARAT)

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज गति से चल रहा है. प्रदेश में साल 2024 के अंदर नक्सल ऑपरेशन में 215 से ज्यादा नक्सली मारे गए. साल 2025 में प्रदेश में 80 से ज्यादा माओवादी ढेर हुए हैं. लाल आतंक के खिलाफ फोर्स की इस सफलता ने नक्सलियों को पस्त कर दिया है. ऐसे में नक्सली अब जंगल से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहे हैं. वह जंगल में ही खुद अपना इलाज करने को मजबूर हैं. मंगलवार को फोर्स ने सुकमा में नक्सलियों के मेडिकल किट को बरामद किया है. जिसकी सहायता से वे अपना इलाज करते थे.

नक्सलियों का मेडिकल सामान जब्त: सुकमा में सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में मेडिकल सामान बरामद किया है. जिसे जंगल में छिपाकर रखा गया था. हेल्थ किट के साथ साथ फोर्स को नक्सलियों के मेडिकल जांच से संबंधित डिवाइस भी मिले हैं. इन डिवाइसों में नेत्र परीक्षण मशीन जिसे IOL मास्टर ऑप्टोमीटर कहते हैं, वह बरामद हुआ है. इसके साथ आई टेस्टिंग लेंस किट भी बरामद हुई है. हॉट वाटर बैग और स्टेथोस्कोप भी जवानों को मिली है. यह सब मशीनें फोर्स के सर्चिंग ऑपरेशन में मिली है.

IOL Master Optometer
IOL मास्टर ऑप्टोमीटर (ETV BHARAT)

नक्सलियों का अन्य सामान भी बरामद: इसके साथ ही सुरक्षाबलों को नक्सलियों के अड्डे से कई और चीजें बरामद हुई है. नक्सली इसका इस्तेमाल कई अन्य कामों के लिए किया करते थे.

  1. 2 टिन शीट की इम्प्रोवाइज्ड प्लेट
  2. कॉटन रिबन ब्लैक
  3. मोटर बेल्ट के साथ आयरन कटर मशीन
  4. कटिंग ब्लेड
  5. दो एल्युमिनियम फोल्डेबल सीढ़ी
  6. पोर्टेबल स्पीकर
  7. इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड
  8. लाल झंडा
Maoists medical kit
माओवादियों का मेडिकल किट (ETV BHARAT)
Eye Testing Machine
नेत्र परीक्षण मशीन (ETV BHARAT)

फोर्स के प्रहार से बेदम होते नक्सली: बस्तर में फोर्स ने नक्सलियों के सेफ प्वाइंट कहे जाने वाले अबूझमाड़ तक में ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इसके अलावा बीजापुर के नेशनल पार्क, सुकमा के अंदरुनी इलाके, दंतेवाड़ा के जंगली क्षेत्र और कांकेर के जंगलों में भी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इससे नक्सली अपने सेफ इलाके को छोड़ने के लिए बाध्य हुए हैं. यही वजह है कि अब नक्सलियों में दहशत है.

Naxalites Motor Machine
नक्सलियों की मोटर मशीन (ETV BHARAT)
Naxalite Documents
नक्सलियों के दस्तावेज (ETV BHARAT)

बुजुर्ग के हाथ से बीच बाजार पैसे छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.