नारायणपुर अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर अपडेट, 48 लाख के 6 इनामी नक्सलियों का हुआ काम तमाम - Abujhmad Naxal encounter update
छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव साय की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनी है. तब से नक्सलियों पर जोरदार प्रहार जारी है. जनवरी से अब तक प्रदेश में 135 से ज्यादा नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया है. शनिवार को नारायणपुर के अबूझमाड़ में फोर्स ने 8 नक्सलियों को माड़ डिवीजन की मांद में घुसकर मार गिराया. इन नक्सलियों को लेकर खुलासा हुआ है कि इसमें 6 नक्सली 8-8 लाख के इनामी थे.
बस्तर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में शनिवार को चार जिलों की फोर्स ने एक बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. कुतुल एरिया में माड़ डिवीजन के नक्सलियों की सूचना मिली थी. चार जिलों की फोर्स के साथ साथ पैरा मिलिट्री फोर्स ने भी ऑपरेशन में हिस्सा लिया. सुरक्षाबलों ने कुल आठ नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों में से 6 माओवादियों की पहचान हुई है. सभी 6 नक्सलियों पर आठ आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस तरह कुल 48 लाख रुपये का इनाम नक्सलियों पर घोषित था. इन सभी इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
बीजीएल भी किए गए बरामद (ETV BHARAT)
आठ वर्दीधारी नक्सली मारे गए, इनमें 6 इनामी: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने रविवार को अबूझमाड़ में हुए नक्सल ऑपरेशन की डिटेल जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि अबूझमाड़ के माड़ इलाके में नक्सलियों की टीम मौजूद है. इस सूचना पर चार जिलों कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से करीब 1200 जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया. इन जवानों ने कुतुल एरिया में धावा बोला. जैसे ही फोर्स की टीम कुतुल के फरसबेड़ा और कोडतामेट के जंगलों में पहुंची नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. रुक रुक कर चले इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली और आठ नक्सली मारे गए.
नक्सलियों के गढ़ से हथियार बरामद (ETV BHARAT)
मारे गए नक्सलियों के बारे में जानकारी : मारे गए नक्सलियों में चार महिला और चार पुरुष माओवादी हैं. यह सभी नक्सली नारायणपुर और माड़ इलाके में सक्रिय थे. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन का काम पूरा हो चुका है.
सुदुरू: पीएलजीए की कंपनी नंबर एक का सदस्य था, ये आठ लाख का इनामी नक्सली था
वर्गेश: पीएलजीए कंपनी नंबर एक सदस्य था. इसके ऊपर भी आठ लाख रुपये का इनाम था
ममता: पीएलजीए कंपनी नंबर एक की सदस्य थी. आठ लाख की इनामी नक्सली थी.
समीरा: पीएलजीए कंपनी नंबर एक की सदस्य थी. आठ लाख की इनामी माओवादी थी.
कोसी: पीएलजीए कंपनी नंबर एक की सदस्य, इसके ऊपर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था.
मोती, ये पीएलजीए में पीपीसीएम थी. आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था.
अन्य दो नक्सलियों की पहचान अभी पूरी नहीं हो पाई है.
"मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा चुकी है. इसमें चार महिला और चार पुरुष नक्सली हैं. सभी माओवादी माड़ डिवीजन और पीएलजीए बटालियन नंबर एक के सदस्य थे. अन्य नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है. घटना स्थल से एक इंसास रायफल, 2 थ्री नॉट थ्री रायफल , बड़ी मात्रा में 315 और 12 बोर रायफल बरामद किया गया है. इसके अलावा बीजीएल लॉन्चर और बीजीएल सेल भी बरामद किया गया है. साल 2024 में लगातार मुठभेड़ों में जवानों को काफी सफलता मिल रही है. अब तक कुल 131 माओवादियों को मार गिराया गया है": सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर
माड़ नक्सल ऑपरेशन में एक जवान शहीद: शनिवार को हुए माड़ नक्सल ऑपरेशन में एक जवान शहीद हुआ है. इस एनकाउंटर में दो जवान घायल हैं. इन घायल जवानों का इलाज रायपुर में चल रहा है.