छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नंदकुमार साय की बीजेपी में घर वापसी, रायपुर में ली भाजपा सदस्यता - Nand Kumar Sai Rejoins BJP

Nand Kumar Sai Rejoins BJP छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता में शुमार नंद कुमार साय ने एक बार फिर राजनीतिक टर्न लिया है. उन्होंने फिर बीजेपी का दामन थाम लिया है. रायपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान के मौके पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

Nand Kumar Sai Rejoins BJP
नंदकुमार साय की बीजेपी में घर वापसी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 8:21 PM IST

रायपुर: एक साल पहले बीजेपी से ऑफलाइन होकर कांग्रेस में शामिल होने वाले नंद कुमार साय ने आज भाजपा का दामन वापस थाम लिया. उन्होंने रायपुर में बीजेपी की सदस्यता अभियान के अवसर पर ऑनलाइन सदस्यता ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है.

सोशल मीडिया पर जारी किया फोटोग्राफ: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका भाजपा का सदस्यता कार्ड है. बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है.

"ये मेरा सदस्यता कार्ड है. देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना गौरव का विषय है": नंदकुमार साय, नेता, बीजेपी

बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू: छत्तीसगढ़ में मंगलवार से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. इस कड़ी में लोग बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. इसमें एक साल पहले भाजपा छोड़कर जाने वाले आदिवासी नेता नंद कुमार साय भी शामिल हैं. उन्होंने रायपुर में बीजेपी की सदस्यता ली है.

30 अप्रैल 2023 को बीजेपी से हुए थे अलग: नंद कुमार साय 30 अप्रैल 2023 को बीजेपी से अलग हुए थे. इस दिन उन्होंने इस्तीफा दिया था. उसके बाद एक मई को वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नंद कुमार साय ने कांग्रेस में प्रवेश किया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

बीजेपी को बताया था बदली हुई पार्टी: नंद कुमार साय ने कांग्रेस में शामिल होने वक्त उस समय यह कहा था कि भाजपा अब अटल और आडवाणी वाली पार्टी नहीं रही है. इसलिए मैंने बीजेपी छोड़ा है.

सरकार बदलते ही लिया यू टर्न: उसके बाद जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी. उसके बाद नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. आज तीन सितंबर के दिन उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया है.

राजनांदगांव चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे नंदकुमार साय, किया 75 प्लस सीट जीतने का दावा

दल बदलने वाले नेताओं का हैरान करने वाला इतिहास, जानिए किसे मिली कामयाबी और कौन कौन हो गए गुम ?

Nand kumar Sai : नहीं छूट रहा नंद कुमार साय का संघ से मोह !

ABOUT THE AUTHOR

...view details