छत्तीसगढ़ के अगले शिक्षा मंत्री का नाम दिल्ली दरबार से होगा तय, नाम फाइनल, ऐलान बाकी ! - next education minister of CG - NEXT EDUCATION MINISTER OF CG
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से शिक्षा मंत्री का पद खाली पड़ा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर थे. पीएम के व्यस्त शेड्यूल के बीच साय ने पीएम मोदी से मुलाकात की. सियासी हलकों में ये कयास लगाया जा रहा है कि पीएम से मुलाकात के बाद जल्द ही विष्णु देव साय नए शिक्षा मंत्री के नाम का ऐलान कर देंगे. फिलहाल छत्तीसगढ़ में दो विभागों के मंत्रियों का पद खाली है. एक शिक्षा मंत्री तो दूसरा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का पद खाली पड़ा है. ये दोनों विभाग पहले बृजमोहन अग्रवाल के पास था. फिलहाल सीएम के पास ये दोनों पद हैं.
रायपुर: 26 जून से छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूल खुलने वाले हैं. स्कूलों के खुलने से पहले ही नए शिक्षा मंत्री के नाम का ऐलान होना था. पर नाम पर फंसे सियासी पेंच को खत्म करने के चक्कर में कई दिन निकल गए. अब सीएम विष्णु देव साय खुद पीएम से मिले हैं. मुलाकात को सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है. पर माना जा रहा है कि ये सामान्य मुलाकात नहीं होकर विशिष्ट मुलाकात है. इस मुलाकात में सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास की योजनाओं और छत्तीसगढ़ के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर पीएम के साथ चर्चा की है. पीएम के बिजी शेड्यूल में हुई मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं.
दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिलते ही जल्द होगा नए शिक्षा मंत्री के नाम का ऐलान: माना जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से जो शिक्षा मंत्री का पद है उसपर जल्द नियुक्ति की जानी है. सियासी हलकों में ये भी चर्चा आम है कि सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर बीजेपी आलाकमान से इस संबंध में चर्चा कर जल्द फैसला लेना चाहते हैं. दिल्ली दरबार से ग्रीन सिग्नल मिलते ही सीएम साय नए शिक्षा मंत्री के नाम का ऐलान कर सकते हैं.
आज संसद भवन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात हुई। आदरणीय मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार देश की बागडोर संभालने पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम विष्णु देव साय:पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम विष्णु देव साय संसद भवन में अमित शाह से मिले. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि गृह और सहकारिता मंत्री से मुलाकात हुई. नक्सलवाद सहित छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों पर चर्चा हुई. सीएम साय ने संसद भवन परिसर में ही नवनिर्वाचित सांसदों से भी मुलाकात की.
''आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों से अवगत कराया.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
''आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
नक्सल मुद्दों पर पीएम के साथ हुई सीएम की चर्चा !: नक्सल विरोधी अभियान की पीएम को दी जानकारी: सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में सीएम विष्णु देव साय ने पीएम मोदी को बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की भी जानकारी दी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर पॉलिसी को लेकर भी चर्चा की गई है. माना जा रहा है कि जून के आखिरी और जुलाई के पहले हफ्ते में नए शिक्षा मंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा: मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार किए जा रहे 'विजन डॉक्यूमेंट' 'छत्तीसगढ़ विजन 2047' के बारे में जानकारी दी, जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा. मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को पिछले छह महीनों में हाल ही में चलाए गए माओवादी विरोधी अभियानों से भी अवगत कराया. सीएम ने बताया कि माओवादी समस्या के उन्मूलन के लिए एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. "नियाद नेल्लनार योजना'' की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने और शासन-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास बहाल करने का काम किया जा रहा है. वर्तमान में 90 गांवों को कवर करते हुए 23 कैंप संचालित हैं. भविष्य में 29 कैंप शुरू करने की योजना है. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि मंत्रिपरिषद ने नई सरकार बनने के बाद अपनी पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 18,12,743 परिवारों के लिए आवास निर्माण की स्वीकृति दे दी थी. वर्तमान में 1,06,777 स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री साय ने बताया कि धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए किसानों को 3,667 करोड़ रुपए वितरित किए. इसके अतिरिक्त कृषक उन्नति योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने 24.73 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 13,287 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए. सीएम ने राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का भी उल्लेख किया. योजना के तहत अब तक चार महीनों में 70 लाख महिलाओं को कुल 2,618 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. श्री राम लला दर्शन योजना के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए साय ने कहा कि इस योजना के लिए आईआरसीटीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत राज्य से 20 हजार से अधिक लाभार्थियों को हर साल अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा.