उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

शनिवार को है कैंची धाम मेला, भक्तों के लिए 400 वाहनों की शटल सेवा, भवाली-हल्द्वानी से जानिए रूट और किराया - Kainchi Dham Fair Vehicle Service

Kainchi Dham mela 2024 शनिवार 15 जून को नैनीताल जिले में स्थित नीब करौरी बाबा के कैंची धाम में विशाल मेला होगा. मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने शटल बस और टैक्सी सेवा शुरू की है. शटल टैक्सी भवाली से कैंची धाम तक चलेंगी. शटल बस हल्द्वानी से कैंची धाम तक बाबा नीब करौरी के भक्तों को लाएंगी.

Kainchi Dham mela 2024
कैंची धाम मेला 2024 (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 5:36 PM IST

शनिवार को है कैंची धाम मेला (Video- ETV Bharat)

हल्द्वानी: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जून को विश्व प्रसिद्ध नीब करौबी बाबा के कैंची धाम आश्रम में मेला लगने जा रहा है. इस मौके पर नीब करौरी बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कैंची धाम मेले के लिए शटल सेवा: पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों के लिए रूट और पार्किंग स्थल चयनित किये हैं. मेला स्थल तक पहुंचने के लिए परिवहन विभाग ने हल्द्वानी और भीमताल से शटल सेवा चलाने की व्यवस्था की है. शटल सेवा का संचालन 14 और 15 जून को किया जाएगा. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि कैंची धाम मंदिर स्थापना दिवस के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई है. इसके तहत हल्द्वानी और भीमताल से शटल सेवा का संचालन किया जाएगा.

भवाली से चलेंगी 350 टैक्सियां: उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई है. 350 टैक्सी वाहन लगाए गए हैं. 50 बसों को लगाया गया है. इनका संचालन 14 और 15 जून को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भवाली स्थित कैंची धाम मंदिर तक बाहर से आने वाले वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा. बाहर से आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भवाली में रोका जाएगा. वहां उनके लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. मंदिर दर्शन करने वाले सभी यात्रियों को भवाली से टैक्सी शटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक भेजा जाएगा. प्रति यात्री एक तरफ का किराया ₹50 निर्धारित किया गया है.

हल्द्वानी से बाबा के भक्तों को लाएंगी 50 बसें: इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी से भवाली तक लाने ले जाने के लिए कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बसों और रोडवेज की बसों को लगाया गया है. 50 बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें हल्द्वानी रोडवेज और रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी. हल्द्वानी से भवाली तक आने जाने के लिए बस शटल सेवा का एक तरफ का किराया ₹100 निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि शटल बस और टैक्सी पर किराया लिखा होगा. कोई भी गाड़ी संचालक यात्रियों से अधिक पैसा लेते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भवाली से कैंची धाम मंदिर तक वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. श्रद्धालु केवल टैक्सी शटल सेवा से ही मंदिर तक आवाजाही कर सकेंगे.

नीब करौरी बाबा का आश्रम है कैंची धाम: नैनीताल जिले के भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम लोगों की आस्था का केंद्र है. पिछले कुछ वर्षों से भारत के विख्यात लोगों के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां कैंचीधाम पहुंच रही हैं. हर साल कैंची धाम मेले के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 13, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details