ETV Bharat / state

वन्यजीवों के साथ पर्यटन नगरी बनेगा कॉर्बेट, रामनगर को लेकर भी होंगे बड़े काम, बोले गढ़वाल सांसद - MP ANIL BALUNI REACHED RAMNAGAR

रामनगर में सांसद अनिल बलूनी ने नगर पालिका उम्मीदवार मदन जोशी का समर्थन किया है.

MP ANIL BALUNI REACHED RAMNAGAR
वन्यजीवों के साथ पर्यटन नगरी बनेगा कॉर्बेट (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 9:23 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 9:30 PM IST

रामनगर: राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सांसद अनिल बलूनी आज रामनगर पहुंचे और नगर पालिका उम्मीदवार मदन जोशी का समर्थन किया. इसी बीच अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा से बागी होकर नामांकन करने वाले 6 लोगों को मना लिया गया है. उन्होंने कहा कि रामनगर को वन्य जीव और पर्यटन की जल्द राजधानी बनाने को लेकर करेंगे कार्य.

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त तरीके से जीतने जा रही है. पूरे प्रदेश से जो फीडबैक आ रहा है, वो बहुत अच्छा आ रहा है. मेरी लोकसभा सीट में दो नगर निगम हैं, वहां से भी जो फीडबैक आ रहा है, वो भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि रामनगर में भी हमारी तीसरे इंजन की सरकार बनने जा रही है. हमारे नाराज सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत हो रही है और सभी को मना लिया जाएगा.

वन्यजीवों के साथ पर्यटन नगरी बनेगा कॉर्बेट (VIDEO-ETV Bharat)

अनिल बलूनी ने बताया कि रामनगर को पूरे विश्व के जो वन्य जीव हैं और वन्यजीव पर्यटक हैं, उसकी राजधानी बनाना चाहते हैं. आने वाले समय में बहुत सारे काम रामनगर में होने हैं. अगर पालिका में हमारा बहुमत रहेगा, तो कार्य करने में आसानी रहेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम रामनगर के रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने जा रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने स्वीकृति भी दे दी है.

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि कुछ ट्रेनें भी यहां पर चलने वाली हैं. कुछ वन्य जीव पर्यटन से जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी होने वाली हैं, जबकि मार्ग चौड़ीकरण को लेकर भी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लग्जरी बसें भी रामनगर और हल्द्वानी से दिल्ली जाने के लिए चलाने वाले हैं, जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में रामनगर या नैनीताल आसानी से आ सकेंगे.

अनिल बलूनी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कॉर्बेट नगरी के क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पर्यटन के साथ कैसे जोड़ा जाए और कैसे क्षेत्र की आर्थिकी को और मजबूत किया जाए, उन सभी को लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम रामनगर को एक विकसित नगर बनाएंगे. यहां पर आधुनिक सुविधाएं दे सकेंगे और जनता भी हमारे इस विजन को स्वीकार करेगी.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सांसद अनिल बलूनी आज रामनगर पहुंचे और नगर पालिका उम्मीदवार मदन जोशी का समर्थन किया. इसी बीच अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा से बागी होकर नामांकन करने वाले 6 लोगों को मना लिया गया है. उन्होंने कहा कि रामनगर को वन्य जीव और पर्यटन की जल्द राजधानी बनाने को लेकर करेंगे कार्य.

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त तरीके से जीतने जा रही है. पूरे प्रदेश से जो फीडबैक आ रहा है, वो बहुत अच्छा आ रहा है. मेरी लोकसभा सीट में दो नगर निगम हैं, वहां से भी जो फीडबैक आ रहा है, वो भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि रामनगर में भी हमारी तीसरे इंजन की सरकार बनने जा रही है. हमारे नाराज सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत हो रही है और सभी को मना लिया जाएगा.

वन्यजीवों के साथ पर्यटन नगरी बनेगा कॉर्बेट (VIDEO-ETV Bharat)

अनिल बलूनी ने बताया कि रामनगर को पूरे विश्व के जो वन्य जीव हैं और वन्यजीव पर्यटक हैं, उसकी राजधानी बनाना चाहते हैं. आने वाले समय में बहुत सारे काम रामनगर में होने हैं. अगर पालिका में हमारा बहुमत रहेगा, तो कार्य करने में आसानी रहेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम रामनगर के रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने जा रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने स्वीकृति भी दे दी है.

सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि कुछ ट्रेनें भी यहां पर चलने वाली हैं. कुछ वन्य जीव पर्यटन से जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी होने वाली हैं, जबकि मार्ग चौड़ीकरण को लेकर भी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लग्जरी बसें भी रामनगर और हल्द्वानी से दिल्ली जाने के लिए चलाने वाले हैं, जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में रामनगर या नैनीताल आसानी से आ सकेंगे.

अनिल बलूनी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कॉर्बेट नगरी के क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पर्यटन के साथ कैसे जोड़ा जाए और कैसे क्षेत्र की आर्थिकी को और मजबूत किया जाए, उन सभी को लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम रामनगर को एक विकसित नगर बनाएंगे. यहां पर आधुनिक सुविधाएं दे सकेंगे और जनता भी हमारे इस विजन को स्वीकार करेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2025, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.