नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं. इस दौरान नागपुर में पुलिस ने बेनामी नकदी जब्त की है. यह पैसे किसने और किस काम के लिए भेजे थे इसकी जांच की जा रही है.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच जारी है. पुलिस ने बुधवार रात मोपेड से जा रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध पाए जाने पर रोका और उसकी तलाश ली. उसके पास से एक करोड़ 35 लाख रुपये बरामद किए गए. बताया गया है कि नकदी ले जा रहे व्यक्ति का नाम शब्बीर खान हाजी नासिर खान (27) है.