नागपुर: भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी जगदीश उइके को आखिरकार पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है. पिछले महीने करीब 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने जानकारी दी कि आरोपी जगदीश उइके को शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया.
बता दें, देश के कई महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बम की धमकी वाले ईमेल आ रहे हैं. निरीक्षण और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई विमानों की उड़ान कई घंटों तक देरी से हुई और एयरलाइंस को करोड़ों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ा. सभी मामलों में जगदीश उइके का नाम सामने आ रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए नागपुर पुलिस विभाग पिछले कई दिनों से तलाशी अभियान चला रही थी. आखिरकार शुक्रवार को नागपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जगदीश उइके गोंदिया जिले के मोरगांव तालुका के ताड़गांव का निवासी है. हालांकि, उसने 2016 से गोंदिया छोड़ दिया था. उसने गोंदिया में अपना घर भी बेच दिया था. जगदीश उइके अपने माता-पिता के साथ भी नहीं रहता था. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय जगदीश उइके ने आतंकवाद पर एक किताब भी लिखी है. चूंकि किताब भी विवादित हो गई, इसलिए वह पुलिस के निशाने पर आ गया.