बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सड़क पर बाइक स्टंट और रील की खौफनाक कहानी, एक झटके में चली गई 5 जिंदगी, जानें मुजफ्फरपुर हादसे की इनसाइड स्टोरी - MUZAFFARPUR ROAD ACCIDENT

बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां पर कुछ युवाओं की टोली स्टंट करके रील बना रही थी तभी स्कॉर्पियो आ गई-

रील के चक्कर में हादसा
रील के चक्कर में हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 9:36 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से हुआ. हादसे के समय सभी लोग कुंभ स्नान करके नेपाल लौट रहे थे. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौबे गांव के पास उस समय हुई जब स्कॉर्पियो चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

हादसे में 5 की मौत : घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौबे गांव के पास की है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच भेजा. घायल सभी लोग नेपाल के जनकपुर के रहने वाले बताए गए हैं.

हादसे में 5 की मौत (ETV Bharat)

रील बनाने के चक्कर में हुआ हादसा : घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि नई बाईपास फोरलेन पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. आज दिन में बाइक सवार ने रील बनाने के लिए स्कॉर्पियो के सामने अचानक ब्रेक लगा दिया था. स्कॉर्पियो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और चार से पांच बार पलट गई. इसके बाद उसमें सवार लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की मौत हो गई. सभी लोग गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.

स्कॉर्पियो जिससे हादसा हुआ (ETV Bharat)

"हाइवे पर बाइक सवार रील बना रहे थे. तभी स्कॉर्पियो के सामने बाइक सवार ने ब्रेक लगा दिया जिसे बचाने के चक्कर में 4 से पांच बार स्कॉर्पियो पलट गई. गाड़ी में बैठे लोग अंदर फंस गए. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए."- अमित कुमार, ग्रामीण

रील के चक्कर में हादसा (ETV Bharat)

अंडर पास की मांग : घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों में आक्रोश व्याप्त था. ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में अंडर पास बनाने की मांग की. उनके अनुसार, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन बाईपास सड़क के चालू होने से पहले भी दर्जनों सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इस कारण स्थानीय लोग दहशत में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी और नगर डीएसपी 2 विनीता सिन्हा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

हादसे के बाद जुटे लोग (ETV Bharat)

''सभी घायल लोग नेपाल के जनकपुर के निवासी थे और कुंभ स्नान कर मुजफ्फरपुर के रास्ते नेपाल लौट रहे थे. हादसे में स्कॉर्पियो में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं. बाकी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.''- विनीता सिंह, डीएसपी-2

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details