मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से हुआ. हादसे के समय सभी लोग कुंभ स्नान करके नेपाल लौट रहे थे. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौबे गांव के पास उस समय हुई जब स्कॉर्पियो चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में 5 की मौत : घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर चौबे गांव के पास की है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच भेजा. घायल सभी लोग नेपाल के जनकपुर के रहने वाले बताए गए हैं.
रील बनाने के चक्कर में हुआ हादसा : घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि नई बाईपास फोरलेन पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. आज दिन में बाइक सवार ने रील बनाने के लिए स्कॉर्पियो के सामने अचानक ब्रेक लगा दिया था. स्कॉर्पियो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और चार से पांच बार पलट गई. इसके बाद उसमें सवार लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की मौत हो गई. सभी लोग गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकाला.