वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में बुधवार की रात पूजा शुरू करा दी गई. इसके बाद रात 3 बजे मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के निर्देश दिए. मुस्लिम पक्ष अब इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है. माना जा रहा है कुछ ही देर में हाईकोर्ट इलाहाबाद में मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस फैसले के खिलाफ चुनौती पेश की जाएगी. हिंदू पक्ष भी इस मामले में कैवियट दाखिल करने जा रहा है. वहीं पूजा शुरू होने के विरोध स्वरूप शहर के कई इलाकों में मुस्लिम समाज ने अपनी दुकानें बंद रखी. नई सड़क और दाल मंडी इलाके में दुकानें पूरी तरह बंद हैं. ये दोनों इलाके ज्ञानवापी के करीब हैं.
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ज्वाइंट सेक्रेटरी एमएस यासीन ने बताया कि यह अपने आप में दुखद है. हमें बिना सूचना दिए तहखाने में पूजा शुरू करा दी गई. हमने इसके खिलाफ रात में ही 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में अपनी महिला वकीलों को भेजकर एप्लीकेशन डलवाई. इस पर रात में हमें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया गया. हमारी एक टीम हाईकोर्ट इलाहाबाद में आज एप्लीकेशन दाखिल करने जा रही है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के आदेश पर तुरंत रोक लगाने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने तत्काल एक्शन से इनकार कर दिया.