दो बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद द्वारा 5000 रुपये मांगने की बात से उसकी पत्नी शमा ने इंकार किया है. बदायूं :साजिद द्वारा मृतक बच्चों के घर उनकी मां से 5000 रुपये मांगने की बात से उसकी पत्नी ने इंकार किया है. दो बच्चों की हत्या करने के आरोपी साजिद ने मृतक बच्चों के घर जाकर पैसे मांगे थे, जिसका जिक्र एफआईआर में भी किया गया है. वहीं अब साजिद की पत्नी शमा ने कहा है कि वह पिछले 15 दिनों से मायके में है. उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
शमा ने बताया कि वह गर्भवती नहीं है. पिछले 15 दिनों से अपने मायके ददमई गांव में ही है. उसे घटना की भी कोई जानकारी नहीं है. साजिद फोन पर 8 दिन पहले बात हुई थी. शमा ने कहा कि उसके लिए रुपये नहीं मांगे गए. जबकि पुलिस ने अपनी छानबीन के बाद इसका खुलासा किया था कि आरोपी साजिद बच्चों के घर उनकी मां से 5 हजार रुपये मांगने गया था.
मासूमों को धारदार हथियार से मार डाला था
यह दिल दहला देने वाली घटना चौकी मंडी समिति से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर हुई. यहां सैलून की दुकान चलाने वाले साजिद ने नजदीक के घर में घुसकर दो बच्चों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी. इस निर्मम हत्या से लोगों को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आरोपी साजिद की दुकान में आग लगा दी थी. लोगों का गुस्सा देख पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी साजिद की तलाश शुरू की और मुठभेड़ में उसे मार गिराया. बच्चों की मां के मुताबिक घटना के दौरान आरोपी साजिद का भाई जावेद घर के बाहर था. पुलिस ने आरोपी जावेद को भी नामजद किया है और उसकी तलाश कर रही है.
बच्चों के घर आरोपी का था आना-जाना
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी साजिद का बच्चों के घर में काफी आना-जाना था. मंगलवार की रात वह घर में सिरदर्द की बात कहकर चाय पीने पहुंचा था. उसने बच्चों की मां से पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए पांच हजार रुपए मांगे. इसके बाद वह छत पर चला गया और दो बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. तीसरे बच्चे को भी मारा लेकिन वह बच निकला.
तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे बच्चे
पुलिस के मुताबिक आयुष (13), अहान (6), भाई पीयूष (8) के साथ अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे. आरोपी साजिद छत पर आया तीनों बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया. हमले में आयुष और अहान की मौत हो गई जबकि पीयूष घायल हो गया. दादी के शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ. इस घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी बवाल व आगजनी शुरू हो गई. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर ली और मुठभेड़ शुरू हो गई. गोली लगने से आरोपी साजिद की मौत हो गई.
चाय पीने की फरमाइश की थी
पुलिस की पूछताछ में बच्चों की दादी ने बताया कि आरोपी साजिद सिरदर्द की बात कहकर घर आया था और चाय पीने की फरमाइश की थी. साजिद ने पत्नी की डिलीवरी कराने की बात कहते हुए पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की मांग भी की थी. इस पर संगीता ने पति से फोन पर पूछा तो उन्होंने कहा कि मदद कर दो, कल दे देगा. इसके बाद आरोपी साजिद एक बच्चे को लेकर छत पर चला गया और कुंडी लगाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने दूसरे बच्चे का भी कत्ल कर दिया. तीसरे बच्चा किसी तरह जान बचाने में सफल रहा.
घर के ठीक सामने सैलून चलाता था साजिद
साजिद ने जिस घर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया, उसके ठीक सामने उसका सैलून है. बच्चों की मां घर में ब्यूटी पार्लर चलाती है. इस वजह से अक्सर आरोपी साजिद का उनके घर आना-जाना था. अक्सर वह चाय पीने घर पर आता था. घटना की रात भी वह चाय पीने आया था. उधार मांगने के बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला. पुलिस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बदायूं हत्याकांड: 'भाभी! 5000 दे दो पत्नी की डिलीवरी करानी है', दोनों बच्चों को मारने से पहले नाई ने मांगी थी मदद, सुनिए मां की जुबानी पूरी कहानी
यह भी पढ़ें : बदायूं डबल मर्डर: 'छोटे भाई से पानी मंगवाया और बड़े को मार डाला, फिर छोटे का भी कत्ल', जिंदा बचे बच्चे की आंखों देखी; VIDEO