गरियाबंद: पड़ोसी का कत्ल कर उसके सिर को धड़ से अलग करने वाले शख्स को आखिरकार कोर्ट से सजा मिल गई. गरियाबंद जिला अदालत ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह फैसला बुधवार को आया और अदालत ने दोषी माधव गोड़ को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वारदात छुर्रा थाने इलाके के घोटपानी गांव की है.
कब की है घटना: यह खौफनाक मर्डर कांड 12 जुलाई 2021 का है. इस दिन शाम को चार बजे माधव घर पर था और उसका पड़ोसी करण कुंजाम के साथ विवाद हो गया. इसके बाद वह करण कुंजाम के घर में घुसा और उस पर टंगिया से वार करने लगा. माधव ने तब तक करण पर टंगिया से वार किया जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. उसके बाद माधव मरे हुए शख्स का सिर लेकर घोटपानी गांव में घूमने लगा. लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तब से यह केस चल रहा था.