उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से होगी नुकसान की वसूली, नगर निगम ने भेजा 2.44 करोड़ का नोटिस

Haldwani violence accused Abdul Malik, Haldwani violence ​ हल्द्वानी हिंसा मामले में नगर निगम ने नुकसान वसूली का नोटिस जारी कर दिया है. हल्द्वानी हिंसा मामले में मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से नुकसान की वसूली की जाएगी. हल्द्वानी नगर निगम ने मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 44 लाख 52 हजार 500 रुपए का वसूली नोटिस जारी किया है.

Haldwani Violence Loss Recovery
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से वसूला जाएगा नुकसान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 1:52 PM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक 8 फरवरी की घटना के बाद से फरार चल रहा है. पथराव और तोड़फोड़ आगजनी में सबसे अधिक नुकसान हल्द्वानी नगर निगम को हुआ है. ऐसे में हल्द्वानी नगर निगम ने हल्द्वानी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ दंगे में हुए नुकसान का वसूली नोटिस जारी किया है.

हल्द्वानी नगर निगम ने अब्दुल मलिक को नोटिस जारी करते हुए कहा हल्द्वानी नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा मलिक के बगीचा नामक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. इस दौरान पत्थरबाजी आगजनी तोड़फोड़ और दंगे में नगर निगम का भारी नुकसान हुआ है. जिसमें दर्जनों गाड़ियां जला दी गई. इस नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूलने के आदेश किये गये है. जिसके बाद नगर निगम ने हिंसा के बाद हुए नुकसान का आकलन कर दिया है.

नगर निगम ने भेजा 2.44 करोड़ का नोटिस.

हल्द्वानी नगर निगम ने हिंसा के बाद हुए नुकसान का आकलन करने के बाद अब्दुल मलिक को वसूली का नोटिस जारी किया है. जिसमें 2 करोड़ 44 लाख 52 हजार 500 रुपए का वसूली नोटिस जारी किया है. इस नुकसान की रकम की भरपाई बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से की जाएगी. नगर निगम में नोटिस जारी करते हुए कहा है नुकसान के रकम को अब्दुल मलिक 15 फरवरी तक जमा कर दें. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उपद्रवियों द्वारा सैकड़ों गाड़ियों को जला दिया गया है. बनभूलपुरा थाने को भी उपद्रवियों द्वारा जला दिया गया. लिहाजा पुलिस प्रशासन तेजी के साथ उपद्रवियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है. वहीं आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में भी पहुंचाया जा रहाहै. जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि बनभूलपुरा में हालात सामान्य होने पर कर्फ्यू में ढील दिए जाने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा में फूंके गए 70 से ज्यादा वाहन, उपद्रवियों से होगी वसूली, योगी मॉडल पर चलेगी धामी सरकार
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा में 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA

Last Updated : Feb 13, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details