पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. भूस्खलन की घटना तवाघाट इलाके में हुई है. वीडियो में भूस्खलन के बाद उठा धूल का गुबार साफ दिख रहा है.
भूस्खलन की घटना बीते शुक्रवार 20 दिसंबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर काम चल रहा था, तभी अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकेंड में पूरी पहाड़ी दरक गई और चारों तरफ धूल का गुबार हो गया.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है. BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) हाईवे को खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया. एसडीएम मनजीत नेगी और एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने भूस्खलन के वीडियो भी पुष्टि की है.
पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित हुआ था। जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई और 2 घंटे के भीतर ही यातायात को सुचारू कर दिया गया है। pic.twitter.com/C6Oy1g6mpA
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 21, 2024
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि तवाघाट के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के बाद से ही रोड बंद पड़ा हुआ है. राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. तवाघाट में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसीलिए वहां कभी-कभी इस तरह की घटनाएं हो रही है.
पढ़ें---