लखनऊ: अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला ने कई तस्वीरें भी बेटी और उसके साथ की दिखाई हैं. महिला ने शादी करने के अलावा भी कई आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोर्ट जाएगी. वहीं, सांसद रवि किशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
गोरखपुर सांसद रवि किशन मुश्किल में; मुंबई की महिला का दावा 25 साल पहले की थी शादी, हमारी एक बेटी - Ravi Kishan - RAVI KISHAN
गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन पर मुंबई की रहने वाली महिला और उसकी बेटी ने सनसनी खेज आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि रवि किशन ने उसके साथ शादी की थी, लेकिन दुनिया से अब तक छिपाए रखा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 15, 2024, 7:50 PM IST
|Updated : Apr 15, 2024, 10:49 PM IST
1996 में दोस्तों के सामने की थी शादीःमुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा है कि रवि किशन उनके पति है. अपर्णा ने बताया कि 1995 में मुम्बई में वह पत्रकारिता कर रहती थी. वह एक इवेंट में गई थी, जहां उसकी मुलाकात रवि किशन से हुई थी. तभी से दोनों साथ में थे. 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर रवि किशन ने शादी की थी. यह शादी मुंबई में ही हुई थी. महिला का दावा है कि रवि किशन और उसकी एक बेटी भी है. अब जल्द ही कोर्ट में हक पाने के लिए जाएंगी और बेटी को उसका हक दिलाएंगी.