उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

गोरखपुर सांसद रवि किशन मुश्किल में; मुंबई की महिला का दावा 25 साल पहले की थी शादी, हमारी एक बेटी - Ravi Kishan - RAVI KISHAN

गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन पर मुंबई की रहने वाली महिला और उसकी बेटी ने सनसनी खेज आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि रवि किशन ने उसके साथ शादी की थी, लेकिन दुनिया से अब तक छिपाए रखा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:49 PM IST

मीडिया से बातचीत करती मां-बेटी.

लखनऊ: अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. मुंबई की एक महिला ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला ने कई तस्वीरें भी बेटी और उसके साथ की दिखाई हैं. महिला ने शादी करने के अलावा भी कई आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोर्ट जाएगी. वहीं, सांसद रवि किशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

मुंबई की महिला ने मीडियो को दिए फोटो.

1996 में दोस्तों के सामने की थी शादीःमुंबई की रहने वाली अपर्णा ठाकुर ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा है कि रवि किशन उनके पति है. अपर्णा ने बताया कि 1995 में मुम्बई में वह पत्रकारिता कर रहती थी. वह एक इवेंट में गई थी, जहां उसकी मुलाकात रवि किशन से हुई थी. तभी से दोनों साथ में थे. 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगाकर रवि किशन ने शादी की थी. यह शादी मुंबई में ही हुई थी. महिला का दावा है कि रवि किशन और उसकी एक बेटी भी है. अब जल्द ही कोर्ट में हक पाने के लिए जाएंगी और बेटी को उसका हक दिलाएंगी.

महिला का दावा मुंबई में हुई थी रवि किशन से उसकी शादी.
बेटी के हक के लिए खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजाः अपर्णा ने कहा कि पिछले 25 साल से रवि किशन ने कभी बेटी को हक देने की बात नहीं की. हमेशा छुपा कर रखा. किसी के सामने इस बात को नहीं आने दिया. हमेशा कहते थे कि बेटी के लिए कुछ करना है लेकिन कभी किया नहीं. पिछले एक साल से बातचीत करना भी बंद कर दिया. इसके बाद अब मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ रहा है. सिर्फ अपनी बेटी की हक की लड़ाई में लडूंगी. बेटी अब बड़ी हो गई है. स्कूल में भी बेटी के पिता का नाम नहीं लिखा गया, सिर्फ रवि किशन की जिद के आगे. क्योंकि, वह नहीं चाहते थे कि यह बात अन्य लोगों को पता चलें.
25 साल पहले शादी करने का आरोप.
कभी पिता का प्यार नहीं मिला, मदद भी कभी नहीं कीःवहीं, महिला के साथ आई बेटी ने ने कहा कि 'मुझे कभी पिता का प्यार नहीं मिला. वह घर आते थे. उनसे मुलाकात होती थी, लेकिन वह चले जाते थे. ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते थे. उनसे मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की. पिछली बार मुझे 10 हजार रुपये की जरूरत थी. मैंने उनसे पैसों की मांग की. लेकिन, उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए. इसके अलावा एक बार मैंने उनसे फिल्मों में आने की बात की और एक डायरेक्टर से बात करने के लिए कहा था. खैर, उन्होंने वहां भी मेरी कोई मदद नहीं की थी. मैंने एक फिल्म बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ की है. जिसमें मैंने उनकी बेटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए भी मुझे ऑडिशन देना पड़ा था. ऑडिशन के बाद मुझे यह फिल्म मिली थी. मेरे पिता ने कभी मेरी कोई मदद नहीं की'.
महिला ने मीडियो को ये भी फोटो भी दी.

इसे भी पढ़ें-सांसद रवि किशन बोले- लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचारियों की होगी जमानत जब्त, मोदी के नेतृत्व में देश बनेगा विश्वगुरु

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details