जलगांव:अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले (26/11) के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी है. इससे तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. इस पर मुंबई आतंकी हमला मामले के विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि, इससे तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें कि, पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित है. भारत काफी समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए राणा के पास यह अंतिम कानूनी मौका था. मुंबई आतंकी हमला मामले के विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि,"यह भारत की सामरिक नीति की बड़ी जीत है."
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर क्या बोले उज्जवल निकम?
मुंबई 26/11 धमाकों के आरोपी तहव्वुर राणा ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि उसे मुंबई हमला मामले में भारत नहीं भेजा जाना चाहिए. हालांकि, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने यह रुख अपनाया कि उसके बचाव में कोई सच्चाई नहीं है. तहव्वुर राणा से पूछताछ में 26/11 हमले से जुड़ी कई बातें सामने आने की संभावना है. तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर था. उसका पाकिस्तानी सेना से क्या संबंध था? उसका 26/11 की घटना से कोई संबंध था या नहीं. ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब राणा से पूछताछ के बाद पता चलने की संभावना है.