दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में डॉक्टर की कार से एक्सिडेट, बुजुर्ग महिला की मौत,आरोपी गिरफ्तार - Doctor car hit - DOCTOR CAR HIT

Sion hospital doctor car hit patient died: मुंबई के सायन अस्पताल परिसर में एक वरिष्ठ डॉक्टर की कार की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वह इलाज कराने आई थी. पुलिस ने मामला दर्ज का आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

Sion hospital doctor car hit patient died
महिला की सड़क दुर्घटना में मौत (ETV Bharat (Maharashtra Desk))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 10:23 AM IST

मुंबई: पुणे पोर्शे हिट एंड रन मामला अभी ताजा ही था कि शुक्रवार सायन हॉस्पिटल के डीन की कार टक्कर से एक बुजुर्ग महिला (60) की मौत हो गई. महिला इलाज कराने के लिए आई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी डॉ. राजेश ढेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. मनीषा शिर्के ने बताया कि राजेश ढेरे के खिलाफ सायन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को सायन अस्पताल परिसर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला का नाम रुबेदा शेख है. वह ड्रेसिंग के लिए मुंब्रा से सायन हॉस्पिटल आई थी.

यह हादसा शुक्रवार रात सायन अस्पताल परिसर में हुआ. जांच के दौरान अस्पताल के डीन डाॅ. यह बात सामने आई कि ऐसा राजेश ढेरे की कार की वजह से हुआ था. डॉ. राजेश ढेरे सायन अस्पताल में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं और वहां प्रोफेसर हैं. मृतक महिला के बेटे शाहनवाज शेख ने ईटीवी भारत को बताया, 'मां रूबेदा के हाथ में चोट लगी थी. सर्जरी के बाद वह 24 दिनों तक अस्पताल में थी. 16 मई को उन्हें छुट्टी दे दी गई.'

शाहनवाज ने कहा,'हालाँकि, वह बांद्रा में अपने रिश्तेदारों के साथ रहीं क्योंकि उन्हें ड्रेसिंग के लिए अस्पताल जाना पड़ता था. शुक्रवार को तैयार होने के बाद मम्मी के रिश्तेदारों को लगा कि वह बांद्रा चली गई हैं. तभी हमें आधी रात के बाद पुलिस का फोन आया, पुलिस ने बताया कि मां की एक दुर्घटना में मौत हो गई है.' सायन पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि शाम करीब 7.45 बजे सायन अस्पताल ओपीडी बिल्डिंग के सामने कार से महिला का एक्सीडेंट हो गया. मृत महिला के बेटे शाहनवाज शेख की शिकायत के बाद सायन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. सायन अस्पताल के डीन डॉ. राजेश ढेरे को गिरफ्तार कर लिया गया. इस अपराध की आगे की जांच सायन पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर जगताप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पुणे हिट एंड रन केस: नाबालिग आरोपी का दादा गिरफ्तार, ड्राइवर को दे रहा था धमकी - Pune Hit And Run Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details