मुंबई: पिछले कुल साल से भारत में बहुत तेजी से सड़कों का जाल बिछ रहा है. पहाड़ों से लेकर समंदर किनारों तक हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे है. इतना ही नहीं सरकार छोटे से छोटे शहर और गांवों को हाईवे और एक्सप्रेस से कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है.
इस बीच हम आपको एक ऐसे एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर गाड़ी दौड़ाना सबसे महंगा पड़ता है. खास बात यह है कि यह देश का सबसे पहला एक्सप्रेस वे है. इस एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए आपको भले ही अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़े, लेकिन इस पर सफर करने से आपका काफी समय बचता है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस एक्प्रेसवे पर सबसे ज्यादा टोल लगने के बावजूद लोग इस एक्सप्रेसवे का जमकर इस्तेमाल करते हैं.
कौन सा यह एक्सप्रेसवे?
ये देश का सबसे पुराना और सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है. इसे महाराष्ट्र में बनाया गया था और यह मुंबई से पुणे जाता है. महाराष्ट्र-पुणे एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के सबसे बिजी शहर मुंबई को पुणे से जोड़ता है. इसके अलावा यह देश का पहला 6-लेन हाईवे भी है.
तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में इस एक्सप्रेस का शिलान्यास किया था. हालांकि इसे पूरी तरह से बनने में 22 साल लग गए, लेकिन इसके कुछ भाग को साल 2000 में ही ट्रैफिक के लिए शुरू कर दिया गया था.