मुंबई: मुंबई में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस धार्मिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है. मुंबई पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिली सूचना के बाद अलर्ट हो गई है. जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी मुंबई को निशाना बना सकते हैं.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि मुंबई में आतंकवादी हमले का खतरा है, इसलिए केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने मुंबई पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.
मुंबई पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर में प्रमुख धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की जा रही है. पुलिस अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल किया जा रहा है.