मुंबई: एकनाथ शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर ने मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने बेटे अमोल कीर्तिकर के खिलाफ महायुति के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. ईडी द्वारा अमोल कीर्तिकर से पूछताछ के बाद उन्होंने सोमवार रात को यह स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि अमोल को शिंदे गुट ने टिकट देने का वादा किया था.
गजानन कीर्तिकर ने अपनी स्थिति साफ की. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से ग्रैंड अलायंस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा. गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर इसी सीट से उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर इस सीट से शिवसेना के टिकट पर जीते थे.
बदलते राजनीतिक हालात के बाद लोकसभा चुनाव में पिता-पुत्र आमने-सामने हैं. महायुति के मंच से बोलते हुए गजानन कीर्तिकर ने उत्तर पश्चिम लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. गजानन कीर्तिकर ने कहा, 'हर कोई सोच रहा है कि क्या वह बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पहले मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. हालांकि, अगर मैं बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, तो संदेश जाएगा कि मैं उसे रोकने की कोशिश कर रहा हूं. इसी सोच के साथ मैं खुद चुनाव से दूर रहा. मुझमें प्रतिभा है और समाज में सम्मान भी है.
मैं इतने सालों से राजनीति में हूं लेकिन, मुझे पता चला कि अमोल उद्धव ठाकरे की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. फिर मैंने खुद ही अमोल से कहा, तुम्हें एमएलए या एमपी बनना है तो बनो लेकिन, उद्धव ठाकरे को बता दें कि वह पिता के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. यदि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो किसी अन्य सीट से चुनाव में खड़े हों.'