दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर घमासान, सांसद गजानन ने लिया यू टर्न - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर ने बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर यू टर्न ले लिया है. गजानन कीर्तिकर ने कहा कि बेटे अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ने से गलत संदेश जाएगा.

Mumbai North West lok Sabha election MP Gajanan Kirtikar on election contest against son
मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर घमासान, सांसद गजानन ने लिया यू टर्न

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 12:06 PM IST

सांसद गजानन

मुंबई: एकनाथ शिंदे गुट के सांसद गजानन कीर्तिकर ने मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने बेटे अमोल कीर्तिकर के खिलाफ महायुति के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. ईडी द्वारा अमोल कीर्तिकर से पूछताछ के बाद उन्होंने सोमवार रात को यह स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि अमोल को शिंदे गुट ने टिकट देने का वादा किया था.

गजानन कीर्तिकर ने अपनी स्थिति साफ की. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से ग्रैंड अलायंस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा. गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर इसी सीट से उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर इस सीट से शिवसेना के टिकट पर जीते थे.

बदलते राजनीतिक हालात के बाद लोकसभा चुनाव में पिता-पुत्र आमने-सामने हैं. महायुति के मंच से बोलते हुए गजानन कीर्तिकर ने उत्तर पश्चिम लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. गजानन कीर्तिकर ने कहा, 'हर कोई सोच रहा है कि क्या वह बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पहले मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. हालांकि, अगर मैं बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, तो संदेश जाएगा कि मैं उसे रोकने की कोशिश कर रहा हूं. इसी सोच के साथ मैं खुद चुनाव से दूर रहा. मुझमें प्रतिभा है और समाज में सम्मान भी है.

मैं इतने सालों से राजनीति में हूं लेकिन, मुझे पता चला कि अमोल उद्धव ठाकरे की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. फिर मैंने खुद ही अमोल से कहा, तुम्हें एमएलए या एमपी बनना है तो बनो लेकिन, उद्धव ठाकरे को बता दें कि वह पिता के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. यदि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो किसी अन्य सीट से चुनाव में खड़े हों.'

गजानन कीर्तिकर ने कहा, 'बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने पर समाज में मेरी छवि खराब होगी. इसलिए मैंने अमोल से कहा, उद्धव ठाकरे को छोड़ दो, मैं शिंदे गुट से टिकट दिलनाने की कोशिश करूंगा. हालांकि, बेटे ने मेरी बात नहीं मानी. इसलिए यह कदम उठाना पड़ा. सांसद कीर्तिकर ने कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर यू-टर्न ले लिया. सांसद ने कहा, 'हालांकि मैंने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन महायुति उम्मीदवार को चुनना मेरी जिम्मेदारी है.

मैं महायुति राजधर्म का पालन करूंगा. मैं बेटे के खिलाफ महायुति उम्मीदवार के लिए प्रचार करूंगा.' गजानन कीर्तिकर ने मीडिया से बातचीत में यह डर जताया कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो बेटे की खातिर पीछे हटने या बैकफुट पर जाने की बात कही जाएगी. मुंबई नॉर्थ वेस्ट से उद्धव ठाकरे गुट के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के घेरे में फंस गए हैं.

सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अमोल कीर्तिकर फोर्ट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय में दाखिल हुए. खिचड़ी घोटाला मामले में अमोल कीर्तिकर से ईडी दफ्तर में साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की गई. ईडी दफ्तर के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं ने 'अमोल भैया आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' जैसे नारे लगाए. कार्यकर्ता 'आपकी बार अमोल भैया एमपी, पीएम मोदी हमसे डरता है, ईडी को आगे करता है' जैसे नारे लगाते हुए परिसर से बाहर चले गए.

उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह ने 27 मार्च को अमोल कीर्तिकर को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच के लिए समन जारी करने की बात सामने आई थी. हालांकि अमोल कीर्तिकर ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए. उन्होंने पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सांसद गजानन कीर्तिकर शिवसेना के शिंदे गुट में हुए शामिल
Last Updated : Apr 9, 2024, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details