सागर। सदियों से परंपरागत खेती करता आ रहा किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए परेशान है. लेकिन, आधुनिक खेती और तकनीक का ज्ञान न होने के कारण किसान चाह कर भी अपनी आमदनी नहीं बढ़ा पा रहा है और कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है. इन हालातों के बीच सागर के प्रगतिशील किसान आकाश चौरसिया ने कड़ी मेहनत से मल्टी लेयर फार्मिंग का ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसके जरिए आप छोटे किसान होने के बावजूद भी 12 महीने कमाई कर सकते हैं. इस मॉडल के जरिए छोटे किसान महज एक एकड़ खेत में 60 तरह की सब्जी और फलों को उगा सकते हैं. खास बात यह है कि परंपरागत खेती से ज्यादातर किसान सिर्फ दो फैसलें ही ले पाते हैं, लेकिन इस तकनीक से किसानों को 12 महीने आमदनी होगी और साल भर में 7-8 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर लेगा. एक तरह से किसान डॉक्टर इंजीनियर की तरह कमाई करेगा.
लेयर फार्मिंग के विशेषज्ञ प्रगतिशील युवा किसान आकाश चौरसियाबताते हैं कि "भारत में किसान साल में दो बार फसलें लगाते हैं. एक बार रबी और दूसरी बार खरीफ के सीजन में लगाते हैं. इस तरह से साल में दो बार आमदनी होती है. दो बार आमदनी से आज के मंहगाई के दौर में जिंदगी जीना काफी कठिन है. मेरे मन में हमेशा विचार आता था कि क्यों ना खेती का ऐसा मॉडल तैयार किया जाए जिससे नियमित आमदनी हो साल के 12 महीने, जिससे किसान अपनी आजीविका अच्छे से चला सके. इसके लिए मैंने एक पद्धति तैयार की. जिसको हमनें मल्टी लेयर नाम दिया. मैंने 2009 में इस मॉडल पर काम शुरू किया और 2014 में माॅडल बनकर तैयार हुआ. इसके अनुसार मैंने एक साथ एक एकड़ जमीन पर 60 तरह की फसलें लगाई. जिनकी अलग-अलग उम्र थी और इन फसलों की धूप,पानी और खाद की जरूरतें भी अलग-अलग थी."
परंपरागत खेती से किसानों को आमतौर पर दो बार ही आमदनी होती है खरीफ की फसल अक्टूबर नवंबर में आती है और रवि की फसल मार्च अप्रैल में आती है. ये दो ही सीजन होते हैं जब किसानों को फसल बेचने के बाद पैसा मिलता है. लेकिन गरमी में उगाई जाने वाली फसलों की परंपरा हमारे यहां कम है. क्योंकि सभी और खास कर छोटे किसानों के पास सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं हैं. इसलिए ये मॉडल छोटे किसानों के लिए 12 महीने कमाई करने का बहुत अच्छा जरिया है. आकाश चौरसिया बताते हैं कि "इसके लिए मैंने फरवरी माह में ये माॅडल तैयार किया और इसमें टमाटर, बैंगन, भिंडी और मिर्ची से लेकर लौकी, गिलकी, तुरई करेला, ककड़ी से लेकर लता वाली फसलें, कंद वाली चार फसलें, पत्तियों वाली फसलें और फल वाली फसलों को मिलाकर 60 तरह की फसलों का समायोजन किया और 22 दिन बाद इस माॅडल से हमें आमदनी होना शुरू हो गयी. ये माॅडल नवम्बर दिसम्बर तक चलेगा और किसानों को कमाई देगा और फिर एक महीने के आराम के बाद फरवरी में फिर से यही प्रक्रिया बनाएंगे. सब मिलाकर साल भर किसानों की आमदनी का आधार बन जाएगा."
नगद आमदनी के साथ बचत भी कर सकेंगे किसान
प्रगतिशील युवा किसान आकाश चौरसिया बताते हैं कि "इस माॅडल से हमें तीन तरह की कमाई होती है. पहली आमदनी हमें नगद मिलती है, जो हमें पत्तियों वाली सब्जियों से मिल जाती है. दूसरी हमारी बचत वाली आमदनी होती है, जो हमें लता और फल वाली फसलों से मिल जाती है. एक आमदनी हमारी एफडी जैसी होती है, जो हमारी कंद वाली फसलों अदरक, हल्दी जैसी फसलों से मिलती है. इस तरह हम तीनों तरह की आमदनी साल भर लेते हैं. छोटे किसान इस तरह अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और साल भर उन्हें कुछ ना कुछ आय होती रहती है."