नीलगिरी: तमिलनाडु के नीलगिरी पर्वतमाला में स्थित मुदुमलाई नेशनल पार्क स्थित है. यहां के जंगलों में हाथी, बाध, तेंदुए, भालू और बाघ रहते हैं. इन जंगली जानवरों को देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक मदुमलाई पहुंचते हैं.
यहां एक हाथी का बच्चा शराब की खाली बोतल को अपनी सूंड में पकड़कर पीने की कोशिश करता हुआ पाया गया. यह बच्चा अपनी हथिनी मां के साथ था. यह हरकत पर्यटकों के वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
दुख की बात यह आने वाले कई पर्यटक ऐसे होते हैं, जो जाने आनजाने में खाने की वस्तुएं, शराब की बोतले जंगल में फेंक देते हैं. इस वजह से यहां रहने वाले जंगली जानवरों का बहुत नुकसान हो रहा है. वैसे वन विभाग सड़क किनारे पड़े हुए प्लास्टिक कचरा और बोतलें हटाते रहते हैं. हालांकि, कई पर्यटक प्रतिबंधित प्लास्टिक और शराब की बोतलों को इधर-उधर फेंक देते हैं. इससे जंगली जानवरों के मारे जाने का खतरा बना रहता है.