मैसूर: कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) विधायक जीटी देवेगौड़ा ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाला मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने MUDA मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य सरकार का समर्थन किया.
बता दें कि, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की पत्नी बीएम पार्वती ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) को 14 भूखंड सरेंडर करने की पेशकश की है. जीटी देवेगौड़ा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, जांच से पता चलेगा कि अवैध साइट किसने ली है. उन्होंने आगे कहा है कि,एफआईआर दर्ज होते ही किसी भी राजनेता को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. देवेगौड़ा ने कहा कि, अगर वे ऐसा करते हैं, तो सभी को इस्तीफा दे देना चाहिए...नहीं तो, अदालत के फैसले का इंतजार करना होगा.
उन्होंने मांग की, " मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) को जांच करनी चाहिए कि किसने वैकल्पिक भूखंडों के लिए आवेदन किया है, जो वैध हैं उसे बचाएं और अवैध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें." उन्होंने कहा, "50:50 अनुपात वाली साइट अवैध नहीं है. जेडीएस नेता ने कहा कि, कुछ भ्रष्ट लोगों को आगे करके किसानों को धोखा देना संभव नहीं है. किसानों को चार गुना राशि देने के लिए प्राधिकरण में पैसा नहीं है, इसीलिए 50:50 अनुपात वाली साइट लागू की गई है. उन्होंने कहा गलतियों की जांच होनी चाहिए.