बारां.बारां. मध्य प्रदेश के गुना के युवक का अपहरण कर मारपीट करने और बंधक बनाकर यूरिन पिलाने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस पूरे मामले में गुना एसपी संजीव सिन्हा ने वीडियो को बारां जिले का बताया है. साथ ही बताया है कि यह घटनाक्रम अटरू में हुआ है. गुना से 7 लोग पीड़ित को अटरू के जंगलों में ले गए, जहां उसका मुंडन कर दिया, उसे जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. इस मामले में बारां पुलिस का कहना है कि पकड़े गए घटना को मध्य प्रदेश की बता रहे हैं.
वहीं, बारां जिले के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी का कहना है कि उनके पास कोई पीड़ित नहीं आया है. लेकिन इस तरह की कोई घटना बारां में होती है और यहां पर कोई रिपोर्ट देने आता तो जरूर इस पर सख्त एक्शन लिया जाता. मध्य प्रदेश पुलिस मंगलवार को बारां आई थी. उन्होंने अटरू थाना इलाके के अर्डाण्द के आरोपी होने की बात कहीं. इस पर आरोपी रमेश को मंगलवार दिन में पकड़ उनके उनके सुपुर्द किया है. एमपी पुलिस टीम बारां ही थी. ऐसे में मंगलवार रात 2 बजे जगदीश और तूफान को भी पकड़ लिया है. इनका एक भाई भी गुमान अभी गिरफ्त से बाहर है. यह चारों भाई है और बालू राम बंजारा के लड़के हैं. साथ मध्य प्रदेश फतेहगढ़ में ही मजदूरी करते हैं. पकड़े गए जगदीश ने अटरू एसएचओ मुकेश मीणा को बताया है कि उन्होंने यह वीडियो मध्य प्रदेश के ही बड़ोद के खात्याखेड़ी जगह पर बनाया है.