मुंबई : शिवसेना (UTB) के नेता संजय राउत को यहां की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी. उन्होंने भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती दी थी. संजय राउत ने सत्र न्यायालय में अपनी दोषसिद्धि और मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा दी गई 15 दिन की जेल की सजा के खिलाफ पुनरीक्षण आवेदन दायर किया है.
इस सिलसिले में राज्यसभा सदस्य शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और जमानत की मांग की. इस पर कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये की जमानत दी. बता दें कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आरती कुलकर्णी ने 26 सितंबर को राउत को आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि का दोषी ठहराया था. इसके अलावा उन्हें 15 दिन की जेल की सजा सुनाने के अलावा कोर्ट ने उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें अपील दायर करने के लिए 30 दिनों के लिए सजा निलंबित कर दी थी.