पलामू/लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनाव प्रचार के दौरान सूबे की हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि झारखंड को पाकिस्तान और रांची को कराची बना दिया गया है. एमपी सीएम ने हेमंत सोरेन की सरकार की तुलना भूखे भेड़िया से भी की है. इसके साथ ही कांग्रेस और उसकी सहयोगियों को परिवार की पार्टी बताई. इसके साथ ही नकली गांधी कहकर भी तंज कसा है.
जिला के पांकी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर शशि भूषण मेहता के समर्थन में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पलामू के तरहसी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान को याद करना पड़ेगा, जहां लूट, फरेब, धोखा और अत्याचार की बात होती है. हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने मिलकर रांची को कराची बना दिया है. रांची के गौरव को लौटाना है, यह पाप हेमंत सोरेन और घमंडिया लोगों के खाते में आ रही है.
चुनावी सभा को संबोधित करते एमपी सीएम मोहन यादव (ईटीवी भारत) वोट की लालच में भूखा भेड़िया बन गया है- मोहन
मुख्यमंत्री मोहन यादव चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के कई इलाकों में आदिवासियों की आबादी घट रही है. वोट की लालच में ये भूखे भेड़िया लगातार सपना देख रहे हैं कि 'आओ-आओ वोट दो और जो मर्जी वो करो'. यह सारे पाप मिटाने का चुनाव है. उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब खेत में मवेशी घुस जाते हैं तो किसानों को चिंता होने लगती है. यह चोरों और खाने वालों को छोड़ने की जरूरत नहीं है. यह छोटे-मोटे नहीं हजारों करोड़ों खा रहे हैं.
भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता भी पहुंच जाता है ऊंचे पदों पर
सीएम मोहन यादव ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को भी ऊंचे पदों पर पहुंचाता है. इसके लिए सबसे बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया. उन्होंने खूद उदाहरण देते हुए कहा की वह एक सामान्य कार्यकर्ता थे जो आज मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाकर राज्य को विकास के राह पर ले जाना है.
लातेहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (ईटीवी भारत) भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं तो यमुना वालों का क्या कसूर
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं यमुना पार वाले का क्या कसूर है. वक्त आ गया है कि यमुना वाले भी मुस्कुराए. उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वक्त ये लोग कहां थे, ऐसे लोग जिन्होंने आज तक दर्शन तक नहीं किया है. सीएम मोहन ने कहा कि कई त्यौहार खतरे में हैं. इस दौरान चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि विधायक नहीं मंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं. विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता ने कहा कि वे क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में राहुल गांधी की हुंकार, कहा- आप वनवासी नहीं आदिवासी हैं, तोड़ देंगे 50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार
Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा भाजपा प्रत्याशी अमित यादव ने अपने चाचा को क्यों कहा अवसरवादी नेता?
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, रिजल्ट के बाद भी सालों तक नतीजे किए जाएंगे याद