पाकुड़ : जिले के पुलिस केंद्र में धूमधाम से प्रकृति महापर्व सोहराय मनाया गया. सोहराय मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी प्रभात कुमार उपस्थित रहे. सोहराय मिलन समारोह के अवसर पर थाना परिसर में आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया. उपस्थित अतिथियों ने थाना परिसर में पौधारोपण भी किया. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. आयोजित सोहराय मिलन समारोह में आदिवासी समाज के नर्तक दल ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
एसपी प्रभात कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, विजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, डीएसपी अजय आर्यन, सभी थानों के थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान मांदर की थाप पर घंटों थिरके. सोहराय मिलन समारोह को पुलिस पदाधिकारियों ने संबोधित किया.
मौके पर एसपी ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज भले ही अलग-अलग तरीके से पूजा मनाता हो, लेकिन यह समाज प्रकृति से जुड़कर उसकी पूजा करता है, जो सबसे अलग है. समाज को इससे सीखना चाहिए कि प्रकृति को कैसे संरक्षित किया जाए. एसपी ने कहा कि आज झारखंड में प्रकृति को संरक्षित करने में आदिवासी समाज की अहम भूमिका है.
एसपी ने जिले के लोगों से इस पर्व के उद्देश्य को समझने और प्रकृति को बचाने तथा भाई-बहन के बीच प्रेम को समझने की अपील की. आदिवासी समाज के सोहराय महापर्व मिलन समारोह को सफल बनाने में पुलिस पदाधिकारी सनातन मांझी, किशोर हांसदा, गोसाई किस्कू, सनत सोरेन, खुशीलाल महतो, गौतम कुमार, जगन्नाथ सुंडी, दिलीप कुमार बास्की, ईश्वर मरांडी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें:
सोहराय के गढ़ में पहचान बनाती मधुबनी पेंटिंग, कला की हो रही खूब तारीफ
सोहराय पर्व मना रहे लोगों को गाड़ी ने रौंदा, एक बच्चे समेत चार की मौत
एसकेएमयू के मेन गेट पर शिक्षक और विद्यार्थियों का धरना, सोहराय पर्व पर पांच दिनों की छुट्टी की मांग