भोपाल।एमपी की राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव को लेकर नॉमिनेशन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है. भोपाल कलेक्ट्रेट में इसके लिए व्यवस्था की गई है. 12 अप्रैल से यह प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसके बाद नामांकन फार्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में अभी तक 22 नामांकन फार्म बिक चुके हैं और दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव का फार्म लेने एक प्रत्याशी 24 हजार की चिल्लर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा.
पांच बोरियों में 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी
भोपाल के कलेक्ट कार्यालय में लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र लेने का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी भोपाल में सोमवार को मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज नामांकन पत्र लेने पहुंचे थे. वह इसके लिए 24000 रुपए की चिल्लर लेकर पहुंचे थे. बता दें एक प्रत्याशी को नामांकन के लिए चार फार्म भरने होते हैं. जिसके लिए प्रत्याशी को 24 हजार रुपए का राशि जमा करनी थी. ऐसे में प्रत्याशी पांच बोरियों में चिल्लर लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा.
कोविड के वक्त इकठ्ठा की थी चिल्लर
दरअसल, मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज एक रिक्शा चालक हैं. उन्होंने बताया कि वे 'भोपाल में कई सालों से रिक्शा चला रहे हैं. उसके छोटे भाई की जूस की दुकान है. कोविड के वक्त उन्हें ये ढेर सारी चिल्लर मिली थी. जिसे उन्होंने इकट्ठा कर लिया. संजय सरोज ने कहा कि मैंने नामांकन फार्म लेने में इन चिल्लरों का उपयोग किया है. बता दें अधिकारियों को तीन घंटे से भी ज्यादा का समय इन चिल्लरों को गिनने में लगा है.